Delhi-Mumbai Expressway: 1350 Km में से अधिकांश काम पूरा, PM लोकार्पण करेंगे! 

हाई-वे बनने से दिल्ली-मुंबई की दूरी सड़क मार्ग से 12 घंटे में पूरी होगी! 

3384

Delhi-Mumbai Expressway: 1350 Km में से अधिकांश काम पूरा, PM लोकार्पण करेंगे! 

   New Delhi : 1350 किलोमीटर के ग्रीन फील्ड दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के 610 किलोमीटर का निर्माण पूरा हो गया। अन्य 79 किलोमीटर निर्माण के उन्नत चरण में हैं। 214 किलोमीटर पहले ही पूरा हो चुका है और अन्य 30 किलोमीटर पूरा होने की अग्रिम स्थिति में है। मध्य प्रदेश पहला राज्य होने की संभावना है जो अपनी सीमा के भीतर सभी पैकेजों को पूरा करता है।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जल्द ही इस महत्वाकांक्षी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के सोहना (गुरुग्राम के पास) दौसा खंड का उद्घाटन करने की संभावना है। सोहना (हरियाणा) से दौसा (राजस्थान) के बीच कुल 293 किलोमीटर के सभी 9 पैकेज पूरे होने के साथ, यात्रियों के लिए आधिकारिक तौर पर खोलने के लिए तैयार है।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं भूतल राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उनका मंत्रालय पांच ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर रहा है, जिसका सबसे बड़ा फायदा मध्यप्रदेश को होगा। गडकरी ने कहा कि इनमें से एक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का निर्माण जल्दी पूरा हो जाएगा। वहीं अब इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद यानी इस हाई-वे के बनने से दिल्ली और मुंबई के बीच की दूरी सड़क मार्ग से सिर्फ 12 घंटे में पूरी हो सकेगी।

205 KM लंबा रोड प्रोजेक्ट
गडकरी के मुताबिक, खेती के विकास के साथ ही औद्योगिक विकास भी होना चाहिए। इसके लिए पानी, ऊर्जा, परिवहन एवं संचार जरूरी है। इसलिए केंद्र सरकार पांच ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बताया कि दिल्ली से मुंबई केवल 12 घंटे में आप जा सकेंगे। इस हाई-वे का निर्माण दिसंबर तक पूरा होने का अनुमान है। यह एक्सप्रेस-वे एक लाख करोड़ लागत वाला तथा 1,382 किलोमीटर लंबा है।

एक्टिव मोड में मंत्रालय
उन्होंने कहा कि ये हाई-वे मध्य प्रदेश के लिए बहुत उपयोगी होगा। नितिन गडकरी ने बताया कि  इसके साथ ही अटल प्रोग्रेस हाई-वे का काम भी जल्द ही शुरू होगा। इस हाई-वे को पहले चंबल एक्सप्रेस हाई-वे के नाम से जाना जाता था। उन्होंने कहा कि 15 हज़ार करोड़ की लागत वाला यह अटल प्रोग्रेस-वे 415 किलोमीटर लंबा होगा और यह उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश तथा राजस्थान के पिछड़े क्षेत्र से होकर गुजरेगा। इसकी लंबाई 306 किलोमीटर मध्य प्रदेश में, 37 किलोमीटर उत्तर प्रदेश में और 72 किलोमीटर राजस्थान में होगी।

मध्य प्रदेश के लिए बहुत उपयोगी
नितिन गडकरी ने कहा कि यह एक्सप्रेस-वे चंबल नदी के साथ-साथ इटावा से भिंड, मुरैना एवं कोटा (राजस्थान) में जाकर दिल्ली-मुंबई हाई-वे पर मिलेगा, जो मध्य प्रदेश के विकास के लिए बहुत उपयोगी होगा। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस एक्सप्रेसवे को इटावा में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे और लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा और यह कोटा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा।