Delhi-NCR Rain: दिल्ली में मौसम का अचानक बदला मिजाज , एक की मौत, फ्लाइट पर असर, मेट्रो ट्रैक को नुकसान

385

Delhi-NCR Rain: दिल्ली में मौसम का अचानक बदला मिजाज , एक की मौत, फ्लाइट पर असर, मेट्रो ट्रैक को नुकसान

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को मौसम बदल गया। कई दिनों से गर्मी थी। अचानक तेज बारिश और ओले गिरे। हवा की स्पीड बहुत तेज थी। इससे विजिबिलिटी कम हो गई। पेड़ उखड़ गए और ट्रैफिक जाम हो गया। कई उड़ानें प्रभावित हुईं। मौसम विभाग ने बताया कि हरियाणा में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।

दिल्ली के गोकुलपुरी में तेज हवाओं और मौसम की खराब स्थिति के कारण एक पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पेड़ गिरने की सूचना मिलने पर SHO गोकुलपुरी अपने स्टाफ के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। मौके पर पाया गया कि दो मोटरसाइकिलें और एक व्यक्ति पेड़ के नीचे दब गए थे। व्यक्ति गंभीर रूप से घायल पाया गया, जिसे तुरंत पीसीआर के माध्यम से जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अज़हर के तौर पर हुई है. उसकी उम्र करीब 22 साल थी.

images 2 1

DMRC ने कहा कि अचानक आए तूफान के कारण कुछ स्थानों पर OHE या बाहरी वस्तुओं के मेट्रो ट्रैक पर गिरने से कुछ नुकसान हुआ है. शहीद नगर, जहांगीरपुरी और निजामुद्दीन स्टेशनों के पास क्रमशः रेड, येलो और पिंक लाइनों पर इन प्रभावित खंडों पर मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुई हैं. सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए इन वस्तुओं को हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

दिल्ली-तीन मूर्ति मार्ग पर तेज आंधी की वजह से एक चलती हुई टैक्सी पर पेड़ गिर गया. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त टैक्सी में एक सवारी भी बैठी थी. हालांकि गनीमत रही कि पेड़ गिरने की वजह से सवारी और ड्राइवर दोनों सुरक्षित हैं. पेड़ गिरने की वजह से तीन मूर्ति मार्ग पूरी तरह से बंद है, यहां आने वाली गाड़ियों को पुलिस के जवान U टर्न दिलाकर दूसरे रास्ते से भेज रहें हैं. टैक्सी ड्राइवर अर्जुन ने बताया, “मैं सवारी लेकर धौला कुआं से मयूर विहार की तरफ जा रहा था तभी अचानक से मेरी गाड़ी के ऊपर पेड़ गिर गया. सामने से कुछ पुलिस के जवान आए जिन्होंने हमें और सवारी को बाहर निकाला. सवारी तो ठीक है, मुझे थोड़ी चोट आई है.”मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए शाम 8 बजे से लेकर 9:30 बजे तक रेड अलर्ट जारी किया. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज आंधी चलने की संभावना जताई गई.

 

इस बदलाव से पहले, दिल्ली में बहुत गर्मी थी। गर्मी का अहसास 50.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।इंडिगो ने प्रेस बयान जारी किया – ‘दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा। फ्लाइट और केबिन क्रू ने स्थापित प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतारा गया। विमान के आगमन के बाद एयरपोर्ट की टीम ने यात्रियों की देखभाल की और उनकी भलाई और आराम को प्राथमिकता दी। आवश्यक निरीक्षण और रखरखाव के बाद विमान को रवाना किया जाएगा।