Delhi Rain: दिल्ली पानी-पानी, कई सांसदों के बंगलों में बारिश का पानी भरा! 

शशि थरूर और मनीष तिवारी ने 'एक्स' पर अपने घरों की हालत बताई! 

268

Delhi Rain: दिल्ली पानी-पानी, कई सांसदों के बंगलों में बारिश का पानी भरा! 

New Delhi : भारी बारिश ने दिल्ली एनसीआर में आम लोगों ने के चेहरे पर मुस्कान ला दी। वहीं लुटियंस दिल्ली समेत कई वीआईपी इलाकों में पानी भर गया। बारिश का आलम ये रहा कि लुटियंस दिल्ली में स्थित कई नेताओं और मंत्रियों का आवास पानी से लबालब हो गया। जलभराव के कारण शहर के मुख्य इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा होने के साथ यातायात बाधित रहा। शुक्रवार को जब नेता लोकसभा सत्र के लिए अपने-अपने आवास से निकले तो उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

बारिश के कारण कांग्रेस नेता शशि थरूर, सांसद मनीष तिवारी, समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव, प्रोटेम स्पीकर रहे भर्तृहरि महताब, कांग्रेस सांसद तारिक अनवर, दिल्ली की मंत्री आतिशी के आवास पर पानी भर गया। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर बताया कि कैसे दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के कारण उनके लुटियंस स्थित घर में एक फुट तक पानी भर गया।

IMG 20240628 WA0124

थरूर के घर में पानी-पानी 

शशि थरूर ने अपने घर का वीडियो शेयर कर कहा ‘यह लुटियंस दिल्ली में मेरे घर के ठीक बाहर का कोना है। सुबह उठकर देखा तो मेरा पूरा घर एक फुट पानी में डूबा था। कालीन और फर्नीचर के साथ-साथ जमीन पर मौजूद सभी चीजें बर्बाद हो गईं। जाहिर तौर पर आस-पड़ोस में बारिश के पानी से नालियां जाम हो गई, इसलिए पानी के निकलने की कोई जगह नहीं है। लोगों को करंट लगने के डर से उन्होंने सुबह 6 बजे से ही बिजली बंद कर दी। मैंने अपने संसद के सहयोगियों को जानकारी दी कि मैं नाव के बिना वहां नहीं पहुंच सकता हूं। लेकिन, सड़कों पर से पानी निकालने के बाद में समय से संसद पहुंच गया।

मनीष तिवारी का आवास डूबा

जाम लगने के बाद विशेष रूप से ऑफिस जाने वाले लोगों और अन्य यात्रियों को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी ‘एक्स’ पर वीडियो पोस्ट किया जिसमें उनके घर में पानी भरा नजर आ रहा है। वे पानी में उतर कर अपनी कार तक जाते नजर आ रहे हैं।

राम गोपाल यादव को गोद में उठाकर कार में बैठाया 

समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव को भी संसद जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उनके स्टाफ के सदस्य और अन्य लोगों उन्हें उठाकर कार तक पहुंचाने में उनकी मदद की। उनके आवास के आसपास का इलाका पूरी तरह से जलमग्न हो गया है।

नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल के घर में भी पानी भर गया। दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसके पास सुबह से ही यातायात संबंधी समस्याओं, जलभराव और पेड़ उखड़ने के संबंध में कई कॉल आई हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन इलाके में जलमग्न सड़कों पर यात्रियों को अपने बच्चों को लेकर घुटने घुटने पानी से होकर गुजरना पड़ा। कुछ इलाकों में मेट्रो स्टेशनों में भी पानी भर गया, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।