Delhi’s Special Court Sent Notice To ED: मंत्री सत्येंद्र जैन का वीडियो लीक गंभीर चूक, ED को कोर्ट का नोटिस

766
Delhi's Special Court Sent Notice To ED: मंत्री सत्येंद्र जैन का वीडियो लीक गंभीर चूक, ED को कोर्ट का नोटिस

Delhi’s Special Court Sent Notice To ED: मंत्री सत्येंद्र जैन का वीडियो लीक गंभीर चूक, ED को कोर्ट का नोटिस

नई दिल्ली: दिल्ली की स्पेशल कोर्ट ने मंत्री सत्येंद्र जैन का वीडिया लीक होने के मामले को एक गंभीर चूक माना है. लिहाजा कोर्ट ने वीडियो लीक होने को लेकर ED को नोटिस जारी करते हुए जवाब देने को कहा है. कोर्ट ने इस वीडियो को लेकर ED को कोर्ट के आदेश की अवमानना करने का नोटिस भी जारी किया है.

साथ ही पूछा है कि जब आपने पहले हमे सत्येंद्र जैन से जुड़ा कोई भी वीडियो लीक न होने का शपथपत्र दिया था तो फिर ये वीडियो सामने कैसे आया. बता दें कि आज बीजेपी के कुछ नेताओं ने जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का एक वीडियो साझा किया था. इस वीडियो में जैन मसाज करवाते दिख रहे हैं वीडियो तिहाड़ जेल के अधीक्षक अजीत कुमार को जेल में बंद मंत्री को कथित वीआईपी ट्रीटमेंट मुहैया कराने के आरोप में निलंबित करने के कुछ दिनों बाद सामने आया है.