Delivery Boy Birthday : डिलीवरी बॉय ने ग्राहकों के साथ मनाया अपना जन्मदिन!

बर्थडे पर हर ग्राहक का मुंह मीठा कराया, लोगों ने भी प्यारे कमेंट किए!

828

Delivery Boy Birthday : डिलीवरी बॉय ने ग्राहकों के साथ मनाया अपना जन्मदिन!

Mumbai : सभी के लिए जन्मदिन एक ख़ास दिन होता है। लेकिन, सबको इसे से मनाने का मौका नहीं मिलता। लेकिन, कुछ लोग व्यस्तता के बीच भी अपना जन्मदिन मना ही लेते हैं, जैसे करण आप्टे ने मनाया। जोमैटो के डिलीवरी बॉय करण आप्टे 30 साल के हो गए। उन्होंने अपना यह खास दिन ख़ास तरीके से सेलिब्रेट किया। जन्म दिन का जश्न मनाने के लिए उन्होंने उस दिन दो काम किए। अपने लिए एक नई शर्ट खरीदी और दूसरा काम उन्होंने जिन ग्राहकों को खाना पहुंचाने के साथ किया। हर ऑर्डर के पैकेट के साथ चॉकलेट रखी और ग्राहकों को दी।

WhatsApp Image 2023 06 30 at 2.23.22 PM

करण आप्टे ने अपने इस काम को फेसबुक पर अपने दोस्तों के साथ शेयर भी किया। देखते ही देखते यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। यहां तक कि Zomato ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस पोस्ट को फॉरवर्ड क्या। लोगों ने भी करण की इस पोस्ट को शेयर किया और उनके बेहद प्यारे मनोभाव की सराहना की।

WhatsApp Image 2023 06 30 at 2.23.22 PM 1

जब हम अपने जन्मदिन पर उम्मीद करते हैं कि लोग हमें उपहारों दें, तो यह शख्स अपने इस ख़ास दिन को यादगार बनाने के लिए अजनबियों को चॉकलेट बांटता रहा। उनकी पोस्ट में लिखा था ‘आज मेरा जन्मदिन है, मैंने एक नई शर्ट खरीदी और ज़ोमैटो में डिलीवर किए गए। हर ऑर्डर के साथ चॉकलेट बांटी।’ अपनी पोस्ट के साथ उन्होंने दो तस्वीरें भी शेयर कीं। एक खुद की और दूसरी ऑर्डर पैकेट पर चिपकी हुई चॉकलेट की। कुछ यूजर्स ने Zomato को टैग करके उनका जन्मदिन मनाने और उन्हें गिफ्ट देने की अपील की। लोगों ने कमेंट सेक्शन में उनके इस प्यारे काम की सराहना भी की।