महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा सवा लाख रुपये की रिश्वत की डिमांड,ऑपरेटर को 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

2725

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले के बडामलहरा में स्थानीय महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय में पदस्थ्य कंप्यूटर ऑपरेटर को लोकायुक्त पुलिस ने 30 हजार रुपये की रिश्वत सहित रंगे हाँथो गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल ग्राम में पदस्थापना कराने के एवज में आंगनवाडी कार्यकर्ता से महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी द्वारा सवा लाख लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी।

इसी संदर्भ में निरीक्षक बीएम द्विवेदी एवं मंजू सिंह लोकायुक्त पुलिस सागर की 8 सदस्यीय टीम ने महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय बडामलहरा में छापामारी कर विभाग में पदस्थ्य कंप्यूटर ऑपरेटर गोलू सेन को 30 हजार रुपये की रिश्वत समेत रंगे हाँथो पकड लिया।

फरियादी मुकेश अहिरवार निवासी रजपुरा थाना बडामलहरा ने बताया कि, उसकी पत्नि सम्पत देवी अहिरवार आंगनवाडी केंद्र खैरी में कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत है। खैरी से ग्राम रजपुरा में तबादला करानें के ऐवज में महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा 1 लाख 25 हजार रुपये की मांग की जा रही है। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे मुकेश अहिरवार 30 हजार रुपये लेकर कार्यालय पहुंचा तभी लोकायुक्त पुलिस ने छापामारी कर कंप्यूटर ऑपरेटर गोलू सेन को रिश्वत की रकम सहित पकड़ लिया।