

Demand for Fire Brigade Facility : मनावर की 61 पंचायतों में फायर ब्रिगेड की सुविधा नहीं, विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा!
मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट
Manawar (Dhar) : उमरबन विकासखंड की 61 ग्राम पंचायतों में कहीं भी आग लगने पर फायर ब्रिगेड की सुविधा न होने से 26 किलोमीटर दूर मनावर तथा धरमपुरी से फायर ब्रिगेड बुलाना पड़ता है। लेकिन, तब तक सब कुछ जलकर खाक हो जाता है। इसीलिए विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर उमरबन ब्लॉक में तत्काल फायर ब्रिगेड की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।
डॉ अलावा ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि 21 अप्रैल को हुए अग्निकांड में आदिवासी किसानों के कच्चे मकानों में आग लगने से उनका अनाज, नकदी, जेवर और पशुधन भी जलकर खाक हो गया। इस क्षेत्र के अधिकांश गांवों में कच्चे मकान होने से जब भी आग लगती है, तो नुकसान बहुत ज्यादा होने से सब कुछ नष्ट हो जाता है। ऐसे में फायर ब्रिगेड की सुविधा न होने से मनावर, धरमपुरी से आने वाले फायर ब्रिगेड को काफी समय लगता है। तब तक अग्निकांड में सब कुछ स्वाहा हो जाता है।
विधायक डॉ अलावा ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि आग लगने के जोखिम को कम करने के लिए व संपत्ति और जीवन सुरक्षित बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है कि उमरबन विकासखंड को फायर ब्रिगेड की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर तत्काल उपलब्ध कराई जाए। विधायक ने बताया कि क्षेत्रफल की दृष्टि से उमरबन आदिवासी विकासखंड काफी बड़ा है। भीषण गर्मी में आग लगने की घटनाएं कुछ दिनों में काफी बढ़ने लगी है, इसीलिए इस विकासखंड में फायर ब्रिगेड की सुविधा होना बहुत जरूरी है।