Demand for Magisterial Probe into Mehgaon Incident: ब्राह्मण समाज ने गृहमंत्री के नाम संभागायुक्त को दिया ज्ञापन

250
Demand for Magisterial Probe into Mehgaon Incident

Demand for Magisterial Probe into Mehgaon Incident: ब्राह्मण समाज ने गृहमंत्री के नाम संभागायुक्त को दिया ज्ञापन
 महिलाओं सहित सैकड़ों समाजजन हुए शामिल

इन्दौर: मेहगांव जिला धार में श्रीराम मन्दिर के पुजारी श्री अजय दुबे व उनके पुत्र शशांक दुबे की हत्या या आत्म हत्या की निष्पक्ष मजिष्ट्रीयल या सीबीआई जांच फरार अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने, इस अपराध में लिप्त थाना धामनोद के पुलिस कर्मियों को अपराधी बनाने की मांग एवम् परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता की मांग को लेकर बावीसा ब्राह्मण समाज इंदौर, समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवम् सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा सभागायुक्त को ज्ञापन सौपकर विरोध प्रदर्शित किया ज्ञापन संभागायुक्त की अनुपस्थिति में सयुक्त संभाग आयुक्त श्रीमती शैली कनाश द्वारा लिया गया।

बता दे कि पण्डित अजय दुबे व उनके पुत्र शशांक दुबे पर चोरी का झूठा इल्जाम लगाते हुए थाना धामनोद पर एक आवेदन दिया जिसमे मेहगांव की दर्शना,प्रज्ञा,मनीष, राजू उर्फ आशीष, नरेन्द्र, गजेन्द्र, सुनील एवम् भूपेन्द्र पाटीदार ने थाना धामनोद के एस आई नरबत सिंह ठाकुर के साथ मिलकर दोनो पिता पुत्र अजय एवम् शशांक दुबे को 16 से 19 अगस्त तक रोजाना थाने पर बुलाया गया उनके साथ बेरहमी से मार पीट की गई अवैध पैसे को मांग की गई उनके गायब होने पर गुमसुदगी की रिर्पोट भी नही लिखी गई.

 

बाद मे परिवार व अन्य के सहयोग से ढूंढने पर दोनो के शव बरामद हुए थे,ब्राह्मण सामाज  आक्रोश को देखते हुए  इस घटना मे संलिप्त एस आई नरबत सिंह ठाकुर को कल  निलंबित कर दिया है। तीन आरोपी अभी भी फरार है. समाज द्वारा विशेष रूप से यह मांग भी की गई है कि  दिनांक  16 अगस्त से 19 अगस्त जिस दिन वे थाने से घर नही गए इन दिनो के थाना के सभी सी सी टी वी फुटेज की जांच भी की जाए ।

WhatsApp Image 2024 09 03 at 08.15.04

बावीसा ब्राह्मण समाज द्वारा इस दुखद घटना से गहरा आक्रोश व्याप्त है ,धार ,बडवानी ,खरगोन ,भोपाल ,इंदौर सभी दूर समाज द्वारा इस ब्रह्म ह्त्या पर विरोध प्रगट किया जा रहा है एकं ज्ञापन दिए जा रहे हैं .ब्राहमण समाज द्वारा इस घटना के कारणों  की भर्त्सना की जा रही हैं .

WhatsApp Image 2024 09 03 at 08.15.07WhatsApp Image 2024 09 03 at 08.15.08

   इंदौर संभाग  आयुक्त को सोंपे गए ज्ञापन का वाचन समाज के राष्ट्रीय महामंत्री पंडित मनोज व्यास ने किया. विशेष रूप से समाज अध्यक्ष प्रकाश पुराणिक, सचिव राजेश जोशी, प्रोफेसर श्रीधर मुंशी, जी आर व्यास, नरेंद्रकांत जोशी,जगदीश दुबे, संजय उपाध्याय,संजय जोशी, ओ. पी. जोशी, मानवेन्द्र त्रिवेदी, विजय पाठक,प्रियतमा पुराणिक, सरला शुक्ला,किरण शर्मा, मौसमी शुक्ला, आकांक्षा दुबे, प्रीति जोशी, मनोहर दुबे, विक्रम वैद्य, देवदत्त वैद्य, एडवोकेट श्रीनिधि डाले, कोमल दीक्षित, विमल मिश्रा, सौरभ मिश्रा,प्रमोद व्यास, विशाल शर्मा, संजय डालें,अजय पाण्डे, आशीष जोशी,इत्यादि सहित ब्राहमण समाज के  सैकड़ों महिलाएं ,पुरुष एवम् शहर के एडवोकेट्स भी उपस्थित थे.