जैन साधु-साध्वियों के पैदल विहार के दौरान सुरक्षा की उठी मांग!
Ratlam : अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर युवक महासंघ मध्य प्रदेश अध्यक्ष अनिल दसेड़ा, युवक महासंघ प्रदेश मीडिया प्रभारी शैलेंद्र कोठारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर मांग करते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों से पैदल विहार करने वाले साधु-साध्वियों के साथ अभद्र व्यवहार, मारपीट व वाहन दुर्घटनाएं हो रही हें। जिससे अनेक साधु-साध्वी असमय काल कवलित हों रहें हें उक्त घटनाओं को रोकने को लेकर केंद्र व राज्य सरकारों से ठोस कार्ययोजना बनाने की मांग करते हुए मांग में कि है कि जैन साधु-साध्वियों के साथ अभद्र व्यवहार मारपीट, वाहन दुर्घटनाओं में अधिकाधिक वृद्धि हुई हैं जिससे जैन समाज में आक्रोश व्याप्त हैं।
पत्र में लिखा कि पिछले 1 माह में 27 मई से 26 जून के बीच 5 अमानवीय घटनाए पैदल विहार कर रहें साधु-साध्वियों के साथ घटित हुई।
बीती 27 मई को गुजरात के भरूच से डेरोल पैदल विहार में नीतिसूरिजी म्हारासाहब समुदाय की साध्वी मंगलवर्धनाश्रीजी मसा. ठाणा के साथ अभद्र व्यवहार व बेल्ट से पिटाई असामाजिक तत्वों द्वारा की गई थी।
30 मई को राजस्थान के चितौड़गढ़ से आगे पैदल विहार के समय साधु-साध्वियों के साथ वाहन दुर्घटना 1 साधु असामयिक देवलोक गमन हों गए थे वहीं 1 साधु गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
15 जून को नासिक के कसाराघाट में परम पूज्य साध्वी भगवंत सिद्धायिकाश्रीजी व हर्षायिकाश्रीजी म्हारासाहब का वाहन दुघर्टना में देव लोकगमन हो गया था।
18 जून को परम पूज्य आचार्य श्री देवेंद्रसूरीश्वरजी म्हारासाहब के शिष्य देवचंद्र सागर सुरीश्वरजी म्हारासाहब पालीताना तीर्थ की और विहार करते समय वाहन दुर्घटना में गंभीर घायल हो गए थे।
26 जून को परम पूज्य प्रवतिनी महोदया सज्जनमणि शशिप्रभाश्रीजी म्हारासाहब का पश्चिम बंगाल के पांसकूड़ा कोला घाट के पास सड़क दुर्घटना में देव लोकगमन हो गया था।
पिछले 1 माह में घटित उपरोक्त अमानवीय घटनाओं से सम्पूर्ण जैन समाज में आक्रोश व्याप्त हैं। ज्ञापन में कहा गया कि सभी साधु-साध्वी पैदल विहार करते हुए समाज विकास व राष्ट्रविकास के लिए निरंतर कार्य करते हैं। यह साधु-संत सम्पूर्ण देश में अहिंसा, शांति, अमन चैन, भाईचारे का संदेश देते हैं। जो राष्ट्र की धरोहर हैं इसलिए इनकी सुरक्षा की जवाबदारी केंद्र सरकार और राज्य सरकार की रहती हैं।
अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर युवक महासंघ के राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी सुनील गांग, संजय जैन, विनोद बरबेटा, निलेश सकलेचा, अजेश कोठारी, अभय जैन, राकेश जैन, संतोष मेहता, सपन जैन, मंगल नाहर, दिलीप सकलेचा, प्रकाश गांधी, रितेश खाबिया, इंद्रेश चंडालिया, शैलेश कोठारी, विनोद मेहता, नगीन सकलेचा, निलेश सुराणा, विजय बोहरा, हार्दिक मेहता, राजेंद्र दरडा, भरत चौधरी, सुनील पटवा, हिम्मत डांगी, नवीन सकलेचा, प्रवीण डूंगरवाल, संदीप भंडारी, राकेश नाहर, राहुल रांका, प्रकाश जैन, अनिल नाहर भानपुरा आदि ने सरकार से इस संदर्भ में शीघ्र निराकरण करने का निवेदन किया।
उन्होंने बताया कि पैदल विहार करने वाले जैन साधु-साध्वियों के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट की घटनाओं के रोकथाम के लिए 8 माह पुलिस सुरक्षा प्रदान करने की व्यवस्था करें, पैदल विहार करने वाले साधु-साध्वी तथा विशेष रूप से श्रावण मास में पैदल चलने वाले कावड़ यात्रियों व सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलने वाले बाबा रामदेव के भक्तों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कार्य योजना बनाएं ताकि वाहन दुर्घटनाओं पर रोक लगें और श्रद्धालुओं की हिफाजत हों।