Demand for Warm Clothes : मावठे ने बढ़ाई ठंड, लोगों को आई गर्म कपड़ों की याद!

नगर निगम, दशहरा मैदान समेत अन्य जगह की दुकानों पर लगी भीड़!

824

Demand for Warm Clothes : मावठे ने बढ़ाई ठंड, लोगों को आई गर्म कपड़ों की याद!

Indore : दीपावली के बाद पड़ रही गुलाबी ठंड को मावठे की बारिश में कड़ाके की ठंड में बदल दिया है। दो दिनों से लगातार जारी बारिश से ठंड चमक उठी है, इसके बाद लोगों को ठंड से बचाव के लिए अब गर्म कपड़ों की याद आने लगी है। दशहरा मैदान, नगर निगम और अन्य जगह स्थित गर्म कपड़ों की दुकानों पर सोमवार को भारी भीड़ देखी गई। अच्छी ग्राहकी होने से दुकानदारों के भी चेहरे पर खुशी की लहर देखी गई।

मावठे की बारिश से जहां किसानों के चेहरे पर चमक दौड़ पड़ी है, वहीं इसके कारण ही गर्म कपड़ों के कारोबारियों के चेहरे पर भी चमक ला दी है। ठंड चमकने के कारण लोग गर्म कपड़े की दुकानों की तरफ रुख करने लगे हैं। सोमवार को भारी संख्या में लोगों की भीड़ गर्म कपड़ों की दुकानों पर देखी गई।

WhatsApp Image 2023 11 27 at 19.27.46 1

नगर निगम के सामने स्थित शिवाजी मार्केट, दशहरा मैदान और शहर में अन्य जगह स्थित गर्म कपड़ों की दुकानों पर अच्छी खासी ग्राहकी शुरू हो गई है। लोग ठंड से बचाव के लिए अपनी-अपनी पसंद के गर्म कपड़े, स्वेटर, जैकेट, जरकीन और अन्य चीज खरीद रहे हैं। न केवल ठंड से बचाव साथ ही उसे में भी फैशनेबल डिजाइन देखी जा रही है।

दुकानदारों के चेहरे चमके

ग्राहकी बढ़ने से दुकानदारों के चेहरे चमक उठे हैं। उन्हें अब लगने लगा है कि उनके द्वारा गर्म कपड़ों में जो इन्वेस्ट किया गया है उसकी पूरी लागत अब निकल आएगी। ठंड के कारण जल्द ही उन्हें अपना माल बिकने की भी उम्मीद है।