एक माह में बिजली की मांग 3 हजार मैगावाट बढ़ी

13 लाख पंपों से सिंचाई कार्य होने से मांग में उछाल

374
Electricity Rates Reliefसब्सिडी

एक माह में बिजली की मांग 3 हजार मैगावाट बढ़ी

13 लाख पंपों से सिंचाई कार्य होने से मांग में उछाल

इंदौर। रबी की सीजन का मुख्य सिंचाई दौर प्रारंभ होने से बिजली की मांग अधिकतम स्तर पर पहुंच गई है।
मालवा-निमाड में जहां 15 अक्टूबर को बिजली की अधिकतम मांग 3300 मैगावाट के करीब थी, यह मांग अब एक माह बाद 6300 मैगावाट हो गई है। इस तरह तीन हजार मैगावाट की बढ़ोत्तरी हुई है।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि पिछले चौबीस घंटों के दौरान इंदौर शहर की मांग भी गत वर्ष से ज्यादा एवं कुल 418 मैगावाट दर्ज की गई। कंपनी क्षेत्र की मांग 6300 मैगावाट रही। उन्होंने बताया कि पिछले चौबीस घंटों में इंदौर जिले में डेढ़ करोड़ यूनिट बिजली वितरित हुई है। कंपनी क्षेत्र में 10 करोड़ 63 लाख यूनिट बिजली वितरित हुई। नवंबर के पंद्रह दिनों में ही मालवा-निमाड़ में 156 करोड़ यूनिट बिजली वितरित हो चुकी है।
श्री तोमर ने बताया कि वर्तमान में तेरह लाख से ज्यादा सिंचाई पंपों के चलने से रबी की बिजली मांग में सर्वोच्च बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है।