जयस की मांग- ST के 89 ब्लॉक में पंचायत चुनाव के लिए मिले अनुमति, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

1084

भोपाल: पंचायत चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लगी याचिकाओं में अब जय युवा आदिवासी संगठन (जयस) की याचिका भी जुड़ गई है। जयस के दो कार्यकर्ताओं की ओर से लगाई गई याचिका में मांग की गई है कि अनुसूचित जाति – जनजाति बाहुल्य 89 ब्लॉकों में पंचायत चुनाव करवाने जाने के निर्देश दिए जाएं।

जयस ने कहा है कि प्रदेश के ये 89 ब्लॉक अति पिछड़े हैं, इनमें 2500 पंचायतें हैं। ये पंचायतें सात संभागों और बीस जिलों में आती है। पंचायत का चुनाव नहीं होने से इन क्षेत्रों का विकास थम गया है। जबकि पंचायत चुनाव में एससी और एसटी का मसला है ही नहीं। इसमें जो भी मामला है वह ओबीसी का ही है।

इसलिए इन 89 ब्लॉकों में पंचायत चुनाव करवाएं जाएं। याचिका में मांग की है कि राज्य निर्वाचन आयोग और राज्य शासन को दो महीने के भीतर पांचवी अनुसूची के तहत अनुसूचित क्षेत्रों और अनुसूचित जनजाति जनजाति निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव करवाने के निर्देश दिए जाएं।

21 याचिकाएं हैं

बताया जाता है कि पंचायत चुनाव को लेकर 21 याचिकाएं लगाई गई है। इसमें पिछड़ा वर्ग विकास मोर्चा, ओबीसी एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन, अखिल भारतीय ओबीसी महासभा, ओबीसी एससी एसटी एकता मंच, अपाक्स के अलावा मनमोहन नागर सहित अन्य लोगों की याचिकाएं हैं।