MP में मोदी, शाह और योगी की डिमांड,लोकसभा चुनाव में सभाओं को लेकर हो रहा प्लान तैयार

353

MP में मोदी, शाह और योगी की डिमांड,लोकसभा चुनाव में सभाओं को लेकर हो रहा प्लान तैयार

 

भोपाल:मध्य प्रदेश में लोकसभा की सभी 29 सीटों को जीतने के लिए इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य नेताओं की सभाओं को लेकर प्लान तैयार किया जा रहा है। चुनाव प्रंबधन समिति इस पर काम कर रही है। जिसमें सभाओं को लेकर रोड मैप तैयार किया जा रहा है। मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर चरण के चुनाव में एक या दो सभाएं होगी।

भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति डिमांड अनुसार साभाएं करवाने को लेकर प्रदेश संगठन को अपना प्रस्ताव देगी। इसके लिए शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के क्लस्टर प्रभारियों की भी बैठक संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने प्रदेश दफ्तर में ली। जिसमें अन्य तैयारियों के साथ ही कहां पर किस नेता की सभा ज्यादा असरकारक होगी। इस पर भी बातचीत हुई। लगभग सभी क्लस्टर प्रभारियों ने उनके क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा करवाने की बात की। इसके बाद यह भी बात हुई कि हर चरण के चुनाव में एक या दो सभाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की होना चाहिए। इसमें पहले चरण के चुनाव में सभाओं के लिए जानकारी संगठन के जरिए जल्द ही केंद्रीय संगठन को भेजी जाएगी। पहले चरण का चुनाव सीधी, मंडला, जबलपुर, शहडोल, बालाघाट और छिंदवाड़ा में होना है। इसमें से छिंदवाड़ा पर इस बार भाजपा का फोकस हैं। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक सभा छिंदवाड़ा में इस बार हो सकती है। जबकि जबलपुर , मंडला या शहडोल में से किसी एक जगह पर गृह मंत्री अमित शाह की सभा हो सकती है। अदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के चलते मंडला या शहडोल में प्रधानमंत्री की भी सभा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है।