अवैध शराब पर रोक की मांग, 30 महिलाएं विधवा हो गई! 

शराबी पुरुषों को देखकर नाबालिग बच्चे भी पीने लगे

456

अवैध शराब पर रोक की मांग, 30 महिलाएं विधवा हो गई! 

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट 

Manawar (Dhar) : ग्राम खेड़ीहवेली की ग्रामीण महिलाओं ने आबकारी विभाग के बलवीरसिंह राठौर को ज्ञापन देकर मांग की है कि उनके गांव में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाई जाए। क्योंकि ग्राम में शराब के कारण 30 से अधिक महिलाएं विधवा हो चुकी है। शराब के कारण पुरूष आए दिन झगड़ा करने में लिप्त रहते है। अब नाबालिग बच्चे भी शराब के आदी होने लगे हैं।

ग्राम खेड़ीहवेली की महिलाओं ने एसडीएम तथा आबकारी अधिकारी को ज्ञापन देकर ग्राम में अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। ग्रामीण महिलाओं ने ज्ञापन में बताया कि हमारे परिवार के पुरूष प्रतिदिन शराब पीकर झगड़ा करते है। शराब की लत के कारण खेती में काम भी नहीं करते है। जिससे हम महिलाओं को खेती में मेहनत कर उपज लेना पड़ती है।

हमारी इसी कमाई से गांव के पुरुष शराब में लिप्त रहते है। लगातार शराब पीने के कारण घर के मुखिया की मौत होने से गांव की 30 से अधिक महिलाएं विधवा हो चुकी है। ग्रामीण महिलाओं ने मांग की है कि ग्राम में हो रही अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाकर और शराब बेचने वालों पर कार्रवाई कर हम महिलाओं के साथ न्याय करे।

ज्ञापन देने वालों में ग्राम पंचायत खेड़ीहवेली की सरपंच सुमन बाई, सुशीला बाई, मड़ीबाई, सईदा बाई, तारा बाई, नाथी बाई, कावेरी बाई, देवकुंवर बाई, संतु बाई के अलावा नर्मदा बचाओ आंदोलन के मुकेश भगोरिया, एडवोकेट योगेंद्र सिंह तोमर आदि शामिल थे।