दो महत्वपूर्ण सड़कों को फोर लेन में परिवर्तित करने की मांग

मंदसौर विधायक ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री को भेजा पत्र

1522

दो महत्वपूर्ण सड़कों को फोर लेन में परिवर्तित करने की मांग

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। विकास, संपर्क और विस्तार के नए आयाम खुलेंगे इस आशय का प्रस्ताव मंदसौर के वरिष्ठ विधायक विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर मंदसौर संसदीय क्षेत्र की दो महत्वपूर्ण सड़कों को टू लेन से फोरलेन में तब्दील किए जाने की मांग की है।

विधायक श्री सिसोदिया ने महत्वपूर्ण और राष्ट्रीय राजधानी से आर्थिक राजधानी को जोड़ने वाले दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से कनेक्टिविटी और यातायात दबाव को देखते हुए सड़कों को फोरलेन किए जाने की मांग पत्र के माध्यम से की है।*
उल्लेखनीय है कि 8 लेन एक्सप्रेस वे लगभग पूर्णता की ओर है और मार्ग के कुछ स्थानों पर ट्रायल रन भी होरहा है । मध्यप्रदेश में लगभग 250 किलोमीटर एक्सप्रेस वे बनाया गया है.

पत्र में विधायक श्री सिसोदिया ने लिखा कि मध्यप्रदेश में दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेसवे सड़क मंदसौर एवं रतलाम जिले से निकल रही है, जिसमें दो मुख्य सड़कें जिनमें से एक मंदसौर के दलावदा (दीपाखेड़ा) तथा रतलाम जिले के जावरा में है। यहां से एक्सप्रेस वे सड़क पर जाने के लिए प्रवेश मिलेगा।

WhatsApp Image 2023 05 31 at 21.55.03

एक्सप्रेसवे से मंदसौर जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क के लिए दीपाखेडा लगभग 40 किलोमीटर है। इस मार्ग पर मंदसौर, सीतामऊ सुवासरा टोलरोड टूलेन सड़क है। जबकि दूसरी ओर रतलाम जिले के जावरा से जाने वाली सड़क को जावरा, नागदा, उन्हेल, उज्जैन सड़क के नाम से जाना जाता है। इन दोनों सड़कों को फोरलेन किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इन दोनों सड़कों पर यातायात का काफी दबाव है और एक्सप्रेस वे पर यातायात चालू होने के बाद यह दबाव और बढ़ने वाला है।

विधायक श्री सिसोदिया ने लिखा कि उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए आने वाले गुजरात के वडोदरा, सूरत, अहमदाबाद तथा महाराष्ट्र के मुंबई तक के श्रद्धालु यहीं से उज्जैन की ओर यात्रा करेंगे। इन सड़कों के टू लेन सड़क से फोरलेन में परिवर्तन से यात्रियों का सफर आसान हो सकेगा।

विधायक श्री सिसोदिया ने पत्र के माध्यम से आग्रह किया कि दोनों सड़कों को फोरलेन में परिवर्तित कर एक्सप्रेस वे से जोड़े जाने की कृपा करें।

विधायक ने उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने समय बद्ध कार्यक्षमता और गुणवत्ता के कीर्तिमान गढ़े हैं, निश्चित ही अंचल को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए शीघ्र संज्ञान लेंगे।