Demand to Increase DA : अब कर्मचारियों ने भी सरकार से 55% DA की मांग की, क्योंकि महंगाई सबके लिए बराबर!

सरकार ने महंगाई भत्ता न देकर लगभग 900 करोड़ बचा लिए!

518
Demand to Increase DA

Demand to Increase DA : अब कर्मचारियों ने भी सरकार से 55% DA की मांग की, क्योंकि महंगाई सबके लिए बराबर!

Bhopal : केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ गया। इसे बढ़ाकर 55% कर दिया गया है। इसके चलते प्रदेश के आईएएस, आईपीएस, आईएफएस अफसरों को भी फायदा मिलेगा। इसके बाद राज्य में कर्मचारियों का डीए केंद्र के बराबर करने के लिए कर्मचारी संघ ने भी मांग रख दी।

कर्मचारियों का कहना है कि प्रदेश में कार्यरत प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का महंगाई भत्ता 55% प्रदान करने के आदेश जारी हो गए। मगर प्रदेश में ही कार्यरत कर्मचारी 50% महंगाई भत्ता एवं राहत प्राप्त कर रहे हैं। जबकि, महंगाई सबके लिए बराबर है।

Also Read: All Party Meeting : सर्वदलीय बैठक में सरकार ने कहा ‘आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति रहेगी!’

तृतीय कर्मचारी संघ के महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ता और महंगाई राहत प्रदान की जा रही है। प्रदेश में कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा वन सेवा पुलिस सेवा के अधिकारियों को भी 55% डीए और डीआर दी गई, लेकिन प्रदेश के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और महंगाई रात से वंचित रखा गया है।

तिवारी ने बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा कई बार घोषणा की गई है कि केंद्र दर और तिथि से ही महंगाई भत्ता प्रदेश के कर्मचारियों प्रदान किया जाएगा। लेकिन, जब ज्यादा समय जाता है तो सरकार पिछला बकाया नहीं दे पाती। सरकार ने महंगाई भत्ता न देकर लगभग 900 करोड़ बचा लिए। हमारी मांग है कि हमें भी 55% महंगाई भत्ता दिया जाए।

Also Read: Minor IAS Reshuffle: पंजाब में 6 IAS अधिकारियों का तबादला, 2008 बैच के IAS विनय बुबलानी बने पटियाला डिवीजन के कमिश्नर