Demand To make Jaora A District : जावरा को जिला बनाने की मांग ने पकड़ी रफ्तार,व्यापारियों ने दुकानें बंद कर किया समर्थन
Ratlam : जावरा जिला बनाने की मांग का असर गुरुवार को देखने को मिला।यहां व्यापारियों और अन्य संस्थाओं ने बुधवार को बंद का आव्हान किया था।इसके बाद यहां सुबह से ही बाजार बंद रहे।
जावरा जिला बनाओ युवा समिति के आह्वान पर प्राइवेट संस्थान,निजी स्कूलों ने छुट्टी घोषित कर दी थी। स्कूल भी नहीं खुले थे। बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ था और केवल आवश्यक सामग्री की दुकानें और मेडिकल स्टोर ही खुले थे।कृषि मंडी में व्यापारियों ने नीलामी में भाग लेने से मना किया। वही सब्जी मंडी ने भी अवकाश घोषित कर दिया गया था।इस बंद में धर्म गुरुओं,समाज और व्यापारिक संगठनों ने भी बंद का समर्थन किया। व्यापार-व्यवसाय बंद रहें। सभी प्रमुख बाजारों में दुकानों के शटर ही नहीं खुले।कुछ दुकानें खुली तो युवा समिति के लोगों ने गुलाब का फूल देकर उन्हें बंद का समर्थन करने का आग्रह किया।सुबह से ही युवाओं ने नगर में वाहन रैली निकालकर लगातार बंद रखने का आग्रह किया।अनेक लोगों ने अपनी डीपी प्रोफाइल व स्टेटस पर भी जावरा बंद का स्लोगन लगा दिया था।
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
जावरा जिला बनाओं युवा समिति के आव्हान पर नगर के समस्त नगर वासियों ने पूर्ण रूप से जावरा बंद रखते हुए समर्थन दिया। साथ ही नगर की सभी संस्थाएं संगठनों,कृषि उपज मंडी सब्जी मंडी एवं मिनी डोर टेंपो यूनियन स्कूल एवं सभी व्यापारी संगठन ने भी पूर्णतः बंद रखते हुए सहयोग किया।युवा समिति ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को प्रेषित करते हुए शासन की सभी आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने की मांग की गई।ज्ञापन लेने एसडीएम अनिल भाना के नहीं आने पर सभी जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जाहिर की। बढ़ते विरोध को देखते हुए एसडीएम खुद आए, उन्हें ज्ञापन सौंपा गया।
बता दें कि जावरा प्रदेश की सबसे बड़ी तहसील हैं और जिला बनाने के सारे मापदंडों में खरा उतरता हैं जिसे 25-30 वर्षों से जिला बनाने की मांग की जा रही हैं।
नागदा को जिला बनाने का बढ़ा विरोध
आलोट,ताल,खाचरोद को मिलाकर यदि नागदा को जिला बना दिया जाता हैं तो फिर जावरा जिला नहीं बन सकेगा।