
रानी कमलापति पर प्रमुख ट्रेनों को शिफ्ट करने की मांग, भोपाल स्टेशन पर होगा भार कम
भोपाल। भोपाल स्टेशन पर ट्रेनों के साथ यात्रियों की संख्या अधिक है। यहां बढ़ती भीड़ को देखते हुए कुछ ट्रेनों का संचालन रानी कमलापति स्टेशन से करने का प्रस्ताव रखा गया है। इन ट्रेनों को भोपाल या बैरागढ़ स्टेशन पर ठहराव देने की भी सिफारिश की गई है। यदि यह ट्रेन भोपाल स्टेशन से आरकेएमपी पर शिफ्ट कर दी जाती हैं, तो प्रतिदिन 13000 यात्रियों की भीड़ में कमी आ सकती है। दरअसल आरकेएमपी से दक्षिण की ओर जाने वाली ट्रेनों के स्टापेज की मांग की गई थी, ताकि नए भोपाल के लोग यहां ट्रेन पकड़ सकें।
*0 इन ट्रेनों के शिफ्ट करने की मांग*
<span;><span;>- जिन ट्रेनों को शिफ्ट करने की मांग की गई है उनमें भोपाल-डॉ अंबेडकर नगर एक्सप्रेस, राजरानी एक्सप्रेस , भोपाल-जयपुर एक्प्रेस और भोपाल-बीना मेमू ट्रेन शामिल हैं। वहीं जबलपुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को रानी कमलापति की जगह भोपाल स्टेशन से शुरू करने और रानी कमलापति पर उसका ठहराव देने का सुझाव भी दिया गया है।
0 गोवा और दक्षिण एक्सप्रेस को भी नहीं मिला हाल्ट
वहीं रेलवे अधिकारियों का कहना है कि आरकेएमपी पर अभी पिट लाइन का काम अधूरा है, इसलिए यहां गोवा और दक्षिण भारत की ट्रेनें नहीं रोक रहे। दरअसल हाल ही में सांसदों की बैठक इस संबंध में कई सुझाव रखे गए थे।
0 रोजाना लेटलतीफी का शिकार हो रही ट्रेनें
<span;><span;>- बता दें कि बीना ओर से भोपाल आने वाली यात्री ट्रेनें आए दिन सुखी सेवनियां व निशातपुरा आउटर पर रोक दी जाती हैं। जिन ट्रेनों को नियमित रूप से रोका जाता है उनमें आजमगढ़-मुंबई लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, प्रतापगढ़-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, राज्यरानी, विंध्याचल, बिलासपुर-भोपाल, जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस सहित करीब एक दर्जन ट्रेनें शामिल हैं। अगर प्रमुख ट्रेनों को आरकेएमपी पर शिफ्ट कर दिया जाए, तो यह समस्या खत्म हो जाएगी।





