Demolition & arson in Cement Company : अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में तोड़फोड़, आगजनी मामले में 3 पर रासुका, 16 पर नामजद रिपोर्ट!

जिन पर रासुका लगाई गई उनमें जिला पंचायत सदस्य सहित 2 अन्य आरोपी!

414

Demolition & arson in Cement Company : अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में तोड़फोड़, आगजनी मामले में 3 पर रासुका, 16 पर नामजद रिपोर्ट!

 

Dhar : मनावर के समीप टोंकी की अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में तोड़फोड़, आगजनी करने के मामले में शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य सहित 3 आरोपियों पर रासुका लगाई गई। इस मामले में कुल 16 नामजद और 100 से अधिक अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया। अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

IMG 20240727 WA0037 1
एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी परिसर में बने ऑफिस में 22 जुलाई की रात को एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई थी। इसे लेकर ग्रामीणों ने सीमेंट प्लांट परिसर के अंदर बने कंपनी के मेन सीसीआर (सेंट्रल कंट्रोल रुम) सहित कार्यालय, कैंटीन के अलावा कर्मचारियों की कार, बाइक, माल वाहक ट्रकों को नुकसान पहुंचाया। मामले में 17 नामजद और 100 से अधिक अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया। इसमें जिला पंचायत सदस्य गणेश जर्मन, मेहताब फौजी और कैलाश राणा के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई। जिन्हें सेंट्रल जेल इन्दौर भेजा गया। मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है।

बदले की भावना से की कार्रवाई
इस मामले में मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने आराेप लगाया कि टोंकी में सीमेंट फैक्ट्री में 1 माह में 2 आदिवासियों की मौत से उपजे जन आक्रोश से कंपनी में हुई तोड़फोड़ में कई बेकसूर आदिवासी युवाओं के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि इस मामले में नियमों के विरुद्ध 5वीं अनुसूचि के तहत आदिवासी क्षेत्र में चल रही कंपनी को आरोपी नहीं बनाकर, क्षेत्र के आदिवासी समाज के साथ पुलिस ने बदले की भावना से कार्रवाई की गई। जिसके विरोध में 1 अगस्त को मनावर थाने पर समाज के प्रतिनिधियों के साथ ज्ञापन दिया जाएगा।