Demolition of a Dilapidated House : जीर्ण-शीर्ण भवन को निगम ने गिराया, जर्जर भवनों को खाली नहीं करने वालों पर गिरेगी गाज!

703

Demolition of a Dilapidated House : जीर्ण-शीर्ण भवन को निगम ने गिराया, जर्जर भवनों को खाली नहीं करने वालों पर गिरेगी गाज!

Ratlam : वर्तमान में हों रही अनवरत बारिश में जीर्ण-शीर्ण भवनों से किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित ना हो इस हेतु जिला कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं। जिसके तहत शहर के सुदगुदड़ी मार्ग स्थित भवन क्रमांक 30 जिसके भवन स्वामी नरेन्द्र-अमृतलाल सुराणा हैं जिनके जीर्ण-शीर्ण भवन को गुरुवार दोपहर में नगर निगम द्वारा गिराया गया। जीर्ण-शीर्ण भवनों के संबंध में कार्यवाही किए जाने हेतु नगर पालिक निगम एक्ट में प्रावधान हैं।

WhatsApp Image 2024 08 08 at 19.21.45 1

सुदगुदड़ी मार्ग के जीर्ण-शीर्ण भवन को तोड़े जाने की कार्यवाहीं के दौरान उपयंत्री मनीष तिवारी, राजेश पाटीदार सहित लोक निर्माण विभाग का अमला उपस्थित था।

क्या कहते हैं निगमायुक्त!

इस संदर्भ में निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने बताया कि खतरनाक एवं जीर्ण-शीर्ण भवनों के अचानक धराशायी होने से जन-धन की हानि होने की संभावना बनी रहती है। इसलिए यह कार्यवाही की जा रहीं हैं। शहर में और भी क्षतिग्रस्त मकानों को तोड़ा जाएगा और सूचना देने के उपरांत जर्जर भवन नहीं गिराने वालो के बिजली और नल कनेक्शन को काट दिया जाएगा।

हिमांशु भट्ट