Demonstration at Collectorate : ‘संपर्क’ एप में काम नहीं करने व अन्य मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का कलेक्टोरेट पर प्रदर्शन!

जानिए, किन मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया!

209

Demonstration at Collectorate : ‘संपर्क’ एप में काम नहीं करने व अन्य मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का कलेक्टोरेट पर प्रदर्शन!

इंदौर। मध्य प्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की कार्यकर्ताओं ने इंदौर कलेक्टर कार्यालय के सामने सोमवार को धरना प्रदर्शन किया। भारतीय मजदूर संघ के साथ आंगनवाड़ी में कार्यरत महिलाओं ने अपने ड्रेसकोड में प्रदर्शन किया और कलेक्टर कार्यालय पर ज्ञापन भी दिया। उनकी प्रमुख मांग थी कि संपर्क एप पर कार्य नहीं कराया जाए। संपर्क एप पर कार्य न करने पर मानदेय में कटौती या अन्य कोई भी कार्रवाई को नहीं किया जाना चाहिए। वहीं अधिकारियों द्वारा किए जा रहे अभद्रता पूर्ण व्यवहार पर रोक लगाई जाए।

मध्य प्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की इंदौर जिला अध्यक्ष राजकुमारी गोयल ने बताया कि मध्य प्रदेश के महिला बाल विकास संभाग के अंतर्गत कार्यरत प्रदेश की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ इंदौर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, केंद्र एवं राज्य द्वारा दिए गए सभी प्रकार के विभाग की कार्यों को पूर्ण निष्ठा से करती है और अन्य विभागों के कार्य भी उनके माध्यम से कराए जाते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी योजना या कार्यक्रम नहीं है, जिनमें उनकी सहभागी नही हो, किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी हेतु हर विभाग और एजेंसी हमारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ का उपयोग करती है। किंतु सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर कार्यभार लगातार बढ़ाए जा रहे हैं। वहीं नए-नए उपक्रम भी उन्हें दिए जा रहे हैं, जिससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कार्य करने में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही है। उन्होंने बताया कि विभिन्न तरह की समस्याओं को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आज एक जुटता दिखाते हुए धरना प्रदर्शन किया।

यह है प्रमुख मांगे

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की प्रमुख मांगों की बात करें तो संपर्क एप पर कार्य न कराया जाए और संपर्क एप कार्य न करने पर मानदेय में कटौती या अन्य कोई भी कार्रवाई को नहीं किए जाने और अधिकारियों द्वारा किए जा रहे अभद्रता पूर्ण व्यवहार पर रोक लगाने की प्रमुख मांग है। वही मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पूर्ण पद भरे जाए और केंद्र के आदेश अनुसार 10 दिन में पूर्ण पद की कार्रवाई की जाए।

कार्यकर्ता पद पर सहायिकाओं की पदोन्नति में आयु सीमा का बंधन हटाने की मांग भी रखी गई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सुपरवाइजर पद पर अनुभव एवं योग्यता के आधार पर आयु सीमा के बंधन को हटाते हुए पदोन्नति की मांग भी रखी गई है। 11 जून 2023 को हुई 5 लाख का स्वास्थ व दुर्घटना बीमा के आदेश लागू किया जाए। IMG 20240701 WA0049

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य को रिटायरमेंट पर मिलने वाली राशि का लाभ मिले, आकस्मिक में या किसी बीमारी या एक्सीडेंट में सरकार की संबंधित योजना का लाभ मिलने, बीमारी के दौरान लिए गए अवकाश का मानदेय नहीं काटने की मांग भी प्रमुख रूप से रखी गई है। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत जो स्कूलों में प्री-प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है उसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्राथमिक दिए जाने की मांग भी रखी गई।

सरकार को बड़े आंदोलन की चेतावनी

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मोहन यादव सरकार को शनिवार के आंदोलन के दौरान चेतावनी दी है कि यदि 10 दिनों में समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो संगठन पुनः आंदोलन की ओर अग्रसर होगा जिसकी पूर्ण जवाबदारी शासन और प्रशासन की रहेगी।