Demonstration Of Semi-Naked Women In Front Of Hanumanji created ruckus: हनुमानजी की मूर्ति के सामने अर्धनग्न महिलाओं के प्रदर्शन से मचा बवाल, भाजपा की बढ़ी मुश्किलें

विरोध दर्ज कराते हुए कांग्रेसियों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी भी पंहुचे कांग्रेस के मंच पर

3802

Demonstration Of Semi-Naked Women In Front Of Hanumanji created ruckus: हनुमानजी की मूर्ति के सामने अर्धनग्न महिलाओं के प्रदर्शन से मचा बवाल, भाजपा की बढ़ी मुश्किलें

मीडियावाला के ब्यूरोचीफ रमेश सोनी की खास खबर

Ratlam। रविवार को शहर के काश्यप सभागृह में आयोजित 13 वीं मिस्टर जूनियर बॉडी बिल्डिंग मुख्यमंत्री प्रतियोगिता में महिला प्रतिभागियों के मंच पर भगवान हनुमान की प्रतिमा के सामने अर्धनग्न महिलाओं के प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस द्वारा विरोध के स्वर तेज हो गए हैं।मामले की आहट रतलाम से चलकर भोपाल तक पहुंच चुकी हैं। एक और कांग्रेस इस मामले को लेकर भाजपा पर आरोप पर आरोप लगा रही तो भाजपा के शीर्ष नेता चुप्पी साधे हुए हैं।

WhatsApp Image 2023 03 06 at 6.57.40 PM 1

सियासत के अखाड़े में इस नग्नता के प्रदर्शन को लेकर दोनों पार्टियां आरोप प्रत्यारोप तो लगा रही हैं,वहीं शहर के गलीमोहल्लों और चौराहों पर आमजनों में यह विषय चटखारे लेकर चर्चा का विषय बना हुआ हैं।सोशल मीडिया पर तो इस विषय पर जैसे आरोप प्रत्यारोपों की बाढ़ सी आई हुई हैं।

बता दें कि इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के बैनर तले आयोजित स्पर्धा में देश भर से 4 सौ से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।

कार्यक्रम का उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव,रतलाम विधायक चेतन कश्यप व महापौर प्रहलाद पटेल ने शुभारंभ किया था।इस मंच पर हनुमान प्रतिमा के समक्ष महिला प्रतिभागियों के शरीर के आधे भाग पर कपड़ों के प्रदर्शन करने को लेकर कांग्रेस ने अश्लीलता करार दिया हैं।इधर आयोजक महापौर प्रहलाद पटेल व भाजपा नेताओं ने आरोप को सिरे से नकारते हुए तय परिधानों में ही प्रतिभागियों के प्रदर्शन की बात कही हैं।मामले में भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेसी समर्थकों पर फेसबुक पर आपत्तिजनक कमेंट किए जाने का हवाला देकर प्रकरण दर्ज कराने के लिए भी हंगामा चलता रहा।

कांग्रेस का हनुमान चालीसा का पाठ

मामले के विरोध में आज सुबह कांग्रेस द्वारा शहर के धानमंडी चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा के पाठ और धरना प्रदर्शन किया गया था। इसमें मुख्य बात यह रही कि भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी भी कांग्रेस के आयोजन स्थल पर पहुंचे।

इस मामले में महापौर प्रसाद पटेल सहित अन्य आयोजकों का कहना है कि बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में जो तय परिधान होता है वही पहनकर महिला प्रतिभागियों ने भी अपना प्रदर्शन किया। कांग्रेसी से बेवजह ही तूल दे रही है। जब शहर के धानमंडी चौराहे पर कांग्रेस महापौर प्रत्याशी मयंक जाट, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र कटारिया, पूर्व महापौर पारस सकलेचा सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता हनुमान चालीसा पाठ कर रहे थे, उसी समय भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी का आना भी राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना।

मामला जो भी रहा हो हिम्मत कोठारी के आने से कांग्रेस के आंदोलन को संजीवनी मिलने की तरह है।

WhatsApp Image 2023 03 06 at 7.31.35 PM

एक ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व महापौर पारस सकलेचा ने प्रेस नोट जारी कर भाजपा विधायक चेतन्य काश्यप से भाजपा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर जवाब मांगा है।

उन्होंने सवाल उठाया है उनमें मुख्य रूप से यह है कि, विधायक काश्यप द्वारा शिवराज सिंह चौहान के फोटो लगाकर महिलाओं की शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता बगैर अनुमति की गई, नियमों के विपरीत प्रदर्शन किया गया,प्रदर्शन कर रही महिलाओं द्वारा पूर्व में किस किस प्रतियोगिता में भाग लिया हैं आदि।