Demotion!: कर्म का हिसाब ऑन ड्यूटी, 20 लाख रुपये के सौदे में फंसे TI व ASI पर गिरी गाज

323

*Demotion!: कर्म का हिसाब ऑन ड्यूटी- 20 लाख रुपये के सौदे में फंसे TI व ASI पर गिरी गाज

 

INDORE : मध्यप्रदेश पुलिस विभाग ने एक बड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए इंदौर के टीआई अजय वर्मा को पदावनत कर सब-इंस्पेक्टर (SI) बना दिया है। वर्मा पर आरोप था कि उन्होंने यौन शोषण के एक मामले में आरोपी पक्ष से 20 लाख रुपये लेकर समझौता कराने की कोशिश की थी। इसी प्रकरण में एक एएसआई को भी दोषी पाते हुए कांस्टेबल के पद पर पदावनत किया गया है।

**मामला क्या था**

सूत्रों के मुताबिक, 2022 में इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में एक महिला ने यौन शोषण का मामला दर्ज कराया था। जांच के दौरान आरोप लगा कि टीआई अजय वर्मा और एएसआई धीरेज शर्मा ने आरोपी से पैसे लेकर मामले को दबाने की कोशिश की। शिकायत की पुष्टि होने पर विभागीय जांच शुरू की गई।

**जांच में क्या निकला**

इंदौर के पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह के निर्देशन में गठित जांच समिति ने पाया कि दोनों पुलिसकर्मियों ने अपने पद का दुरुपयोग किया और मामले को प्रभावित करने का प्रयास किया। इस रिपोर्ट के आधार पर दोनों पर विभागीय कार्रवाई की गई।

टीआई अजय वर्मा डिमोशन कर सब-इंस्पेक्टर बनाया गया

एएसआई धीरेज शर्मा डिमोशन कर कांस्टेबल बनाया गया

**विभाग का सख्त संदेश**

संतोष सिंह ने कहा कि पुलिस सेवा में रहते हुए कोई भी अधिकारी या कर्मचारी कानून से ऊपर नहीं है। “जो भी अपने कर्तव्यों से भटकता है, उसे उसी वर्दी में जवाब देना होगा”

यह कार्रवाई पुलिस विभाग के भीतर अनुशासन और जवाबदेही की मिसाल मानी जा रही है। यह संदेश देती है कि “वर्दी में रहकर भी अगर कोई गलत करेगा, तो उसे उसी वर्दी में सजा मिलेगी।”