

Religious Conference : बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र शास्त्री बुधवार को आएंगे रतलाम, देंगे जनता को आशीर्वचन!हजारों श्रद्धालु पहुंचेंगे बंजली चौराहा, दयाल वाटिका के पास मैदान में तैयार हो रहा डोम!
Ratlam : श्री बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र शास्त्री बुधवार को शहर में आएंगे। उनके आशीर्वचन शहर के बंजली चौराहे पर स्थित दयाल वाटिका के पास ग्राउंड में दोपहर 1-30 बजे से शुरू होंगे इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। 8 बीघा जमीन पर पंडाल बनाया जा रहा हैं इसमें श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था रहेगी कार्यक्रम स्थल के पास में ही वाहन पार्किंग व्यवस्था रहेगी। इस दौरान 700 से अधिक कार्यकर्ता व्यवस्था को संभालेंगे।
बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार डीपी ज्वैलर्स के आग्रह पर पहली बार रतलाम आ रहें हैं। डीपी ज्वेलर्स के संतोष कटारिया ने बताया, रामचरितमानस और शिव पुराण के उपदेश के लिए प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के पीठाधीश श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी हिन्दू धर्म के प्रचारक हैं। रतलाम में उनका पहला संबोधन है। डीपी ज्वेलर्स के अनिल कटारिया ने बताया कि नगर भ्रमण के दौरान सुबह श्री बागेश्वर धाम सरकार डीपी ज्वेलर्स के निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी अवसर पर बागेश्वर धाम में प्रस्तावित कैंसर हॉस्पिटल प्रोजेक्ट के विषय में गणमान्य नागरिकों से चर्चा करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 1.30 बजे से बंजली चौराहे पर स्थित दयाल वाटिका के पास स्थित ग्राउंड पर भक्तों को आशीर्वचन देंगे।
डीपी ज्वेलर्स के विकास कटारिया ने बताया कि डीपी ज्वेलर्स द्वारा उनकी 85वीं वर्षगांठ व रतलाम में दुसरे शोरूम के शुभारंभ के उपलक्ष में आयोजित उत्सवों की श्रृंखला में यह आयोजन किया जा रहा हैं। इसका मुख्य उद्देश्य अपनी जन्मभूमि से मिलें विश्वास के लिए रतलाम वासियों को श्री बागेश्वर धाम सरकार के मुखारविंद से मिलने वाले आशीर्वाद का लाभ दिलाना हैं।उल्लेखनीय हैं कि कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के अंतर्गत डीपी ज्वेलर्स की गौ सेवा, डायलिसिस, वृद्धाश्रम सेवा, ब्लड डोनेशन, पौधारोपण व अन्य सभी सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से सहभागिता हैं!