Dengue in Indore : वायरल की चपेट में शहर, बिना डेंगू के भी ब्लड प्लेटलेट्स कम हो रहे!

सभी उम्र वर्ग के लोग इसकी चपेट में, अस्पतालों में बढ़ रही भीड़!

450

Dengue in Indore : वायरल की चपेट में शहर, बिना डेंगू के भी ब्लड प्लेटलेट्स कम हो रहे!

Indore : वायरल की चपेट में हमारा शहर तेजी से आ रहा है। लगभग हर घर में कोई न कोई सदस्य इससे पीड़ित है। शासकीय सहित निजी अस्पतालों में भी मरीजों की लंबी लाइन लगी है। इस बार के वायरल में डेेंगू नहीं होने पर भी ब्लड सेल की प्लेटलेट्स कम हो रही है। इस कारण मरीजों को स्वस्थ होने में भी समय लग रहा।

सामान्य वायरल में मरीज चार-पांच दिनों में स्वस्थ हो जाता है। लेकिन वर्तमान में कई मरीजों को स्वस्थ होने में 15 दिन तक का समय लग रहा है। एमवाय अस्पताल ओपीडी में जहां सामान्य दिनों में करीब 2200 मरीज आते थे, वहीं इनकी संख्या बढ़कर अब 4 हजार से ज्यादा हो गई।

विशेषज्ञों ने बताया कि अभी वायरल तेजी से फेल रहा है। इस वायरल में मरीजों की ब्लड सेल की प्लेटलेट्स भी कम हो रही है। इसके साथ ही व्हाइट ब्लड सेल भी कम हो रही है। सर्दी, खांसी, बुखार, कफ जमने के साथ ही मरीजों को चक्कर आने की समस्या भी हो रही है। ऐसे में सभी को अधिक सावधानियां रखने की आवश्यकता है। एमवाय अस्पताल ओपीडी के मेडिसिन विभाग में अभी 600 से अधिक मरीज और शिशु रोग विभाग में 500 से अधिक मरीज रोजाना आ रहे हैं।

तरल पदार्थ का सेवन करें
विशेषज्ञों के मुताबिक मौसम परिवर्तन के कारण हो रहे वायरल से बचाव के लिए तरल पदार्थ का अधिक सेवन करना चाहिए। इससे वायरल की चपेट में आने से बचा जा सकता है। वहीं घर में यदि कोई व्यक्ति बीमार है तो उससे अन्य सदस्यों को दूरी बनाकर रखना चाहिए। बीमार सदस्य की किसी भी चीज को हाथ नहीं लगाना चाहिए। इससे भी वायरल एक-दूसरे में फेल रहा है।

मच्छरों से बचाव करें
वर्तमान में डेंगू के मरीज भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं। ऐसे में लोगों को मच्छरों से भी बचाव करने की आवश्यकता है। अपने घर और आसपास कहीं भी पानी जमा न होने दें। डेंगू के मरीज साफ पानी में पनपते हैं। बच्चों को पुरी बाह के कपड़े की पहनाकर रखें।

प्लेटलेट्स कम हो रहे
एमजीएम कॉलेज के एमडी मेडिसिन डॉ संजय दुबे के मुताबिक, अभी डेंगू के साथ जो वायरस चल रहा है, उसमें भी ब्लड सेल की प्लेटलेट्स कम हो रही है। एमवाय अस्पताल में बड़ी संख्या में इसके मरीज आ रहे हैं। ऐसे में लोगों को सावधानियां रखने की आवश्यकता है। तरल पदार्थ का अधिक सेवन करना फायदेमंद है। जबकि, एमडी मेडिसिन डॉ वीडी शर्मा का कहना है कि वायरल के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मरीज बुखार, ठंड, सूखा कफ, बदन दर्द, कमजोरी आदि की समस्या को लेकर आ रहे हैं। अभी सभी उम्र वर्ग के लोग वायरल की चपेट में आ रहे हैं।