Denial in Love & Suicide : महिला की आत्महत्या के पीछे प्रेम में इनकार का एंगल, प्रेमी गिरफ्तार!

जानिए, क्या था यह पूरा मामला!

225

Denial in Love & Suicide : महिला की आत्महत्या के पीछे प्रेम में इनकार का एंगल, प्रेमी गिरफ्तार!

 

Indore : ऑफिस की छत से कूदकर आत्महत्या करने वाली महिला के मामले में पुलिस को लव का मामला भी मिला है। पति से अलग रह रही ये महिला एक युवक के संपर्क में आ गई थी और समझा जा रहा है कि उससे शादी करने वाली होगी। पर जब युवक ने इनकार किया तो उसने भावावेश में छत से छलांग लगा दी। घटना के अनुसार, शहर के कनाडिया क्षेत्र में पिछले दिनों रियल स्टेट के ऑफिस में काम करने वाली एक महिला ने बिल्डिंग के टॉप फ्लोर से कूद कर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में प्रेम प्रसंग का एंगल सामने आया। इस आधार पर पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद महिला के बॉयफ्रेंड के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है।

पिछले दिनों इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में एक महिला ने बिल्डिंग के टॉप फ्लोर से कूद कर आत्महत्या कर ली थी। इसमें घटना का सीसीटीवी भी सामने आया। वीडियो में महिला फोन पर काफी देर तक बातचीत कर रही थी।

IMG 20240706 WA0036

पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच पड़ताल की और महिला के फोन को जब्त किया। जब पुलिस ने महिला के फोन की जांच पड़ताल की तो पता चला कि वह एक युवक से लगातार बातचीत कर रही थी। दोनों के बीच व्हाट्सएप और फोन के जरिए लंबी-लंबी बातें होती थी। जब युवक ने महिला से शादी से इनकार कर दिया तो उसने अपनी जान दे दी।

पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर महिला के प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। फिर पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। माना जा रहा है कि बातचीत के दौरान संभव है युवक ने महिला से शादी करने से इनकार कर दिया होगा। इस बात से वह परेशान हुई होगी फिर उसने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली।

यह बात भी सामने आई कि महिला पहले से शादीशुदा थी। लेकिन, दोनों के बीच किसी बात को लेकर तनाव हुआ इसके बाद वह माता-पिता के पास आकर रहने लगी थी। पति से दूर रहने के कारण युवक के संपर्क में आ गई। संभव है कि जब युवक ने शादी से मना किया होगा तो उसने उसी समय छत से कूदकर आत्महत्या कर ली।