
Departmental Enquiry : इंदौर में खनिज अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश, अपर कलेक्टर जांच कर रिपोर्ट देंगे!
अवैध उत्खनन की अनदेखी का आरोप, जिससे राजस्व का नुकसान हुआ!
Indore : जिले में अवैध उत्खनन और राजस्व हानि से जुड़े मामलों में लापरवाही के आरोपों के चलते सहायक खनिज अधिकारी चेनसिंह डामोर के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं। यह कार्रवाई संभाग आयुक्त दीपक सिंह द्वारा की गई है। जांच की जिम्मेदारी इंदौर के अपर कलेक्टर को सौंपी गई है,जो दो माह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
जानकारी के अनुसार, डामोर पर आरोप है कि उन्होंने जिले में हो रहे अवैध उत्खनन की अनदेखी की, जिससे शासकीय राजस्व को नुकसान पहुंचा। साथ ही,उन पर शासकीय आदेशों को गंभीरता से न लेने और अपने पदीय कर्तव्यों में घोर लापरवाही बरतने का भी आरोप है। इसी के चलते उन्हें फरवरी माह में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था।
निलंबन के बाद विभाग ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन उनका उत्तर असंतोषजनक पाया गया। परिणामस्वरूप अब उनके खिलाफ विस्तृत विभागीय जांच प्रारंभ की जा रही है। जांच के निष्कर्षों के आधार पर भविष्य की कार्रवाई तय की जाएगी।





