Departmental Inquiry Against 15 IAS officers In MP:15 IAS अफसरों की चल रही विभागीय जांच

रिटायर हुए हो गए साढे 13 साल अब तक चल रही IAS अफसर की जांच

964
Major Administrative Reshuffle

Departmental Inquiry Against 15 IAS officers In MP:15 IAS अफसरों की चल रही विभागीय जांच

भोपाल: आईएएस अफसर रहे महेंद्र सिंह भिलाला को रिटायर हुए साढ़े 13 साल हो गए, इसी तरह अंजू सिंह बघेल को सेवानिवृत्त हुए 12 साल हो गए, इतना समय बीत जाने के बाद भी इन अफसरों के खिलाफ अब तक विभागीय जांच चल रही है।
प्रदेश में 15 IAS अफसरों की विभागीय जांच चल रही है। इसमें से एक अफसर निलंबित चल रहे हैं। जबकि सात अधिकारी रिटायर हो चुके हैं।

इस संबंध में विधानसभा में कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा के प्रश्न पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखित जवाब में बताया कि अखिल भारतीय सेवा (अनुशासन तथा अपील ) नियम 1969 के तहत प्रदेश में 15 IAS अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही प्रचलित है। इनमें से सात अफसर सेवा में हैं, जबकि एक निलंबित चल रहे हैं। वहीं सात अधिकारी सेवानिवृत्त हो गए हैं। रिटायर होने वाले अफसरो में एसआर मोहंती, महेंद्र सिंह भिलाला, अंजू सिंह बघेल, विनोद कुमार शर्मा, सभाजीत यादव, जगदीश चंद्र जटिया और अमर सिंह बघेल हैं। इस सवाल के जवाब में यह भी बताया गया कि ऐसे प्रकरणों में अंतिम निर्णय संघ लोकसेवा आयोग के परामर्श से लिया जाता है। इसलिए इन की जांच पर कब तक निर्णय होगा यह फिलहाल बताया नहीं जा सकता ।