

Deputation Extended: UP के CM योगी आदित्यनाथ के सचिव अमित सिंह का प्रतिनियुक्ति कार्यकाल 31 मार्च, 2027 तक बढ़ा
2000 बैच के IRSM अधिकारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सचिव अमित सिंह का प्रतिनियुक्ति कार्यकाल 31 मार्च, 2027 तक बढ़ा दिया गया है।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार , मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उत्तर प्रदेश सरकार में सिंह की प्रतिनियुक्ति बढ़ाने के रेल मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी । मानक प्रतिनियुक्ति नीति में ढील देते हुए यह विस्तार दिया गया है।
अमित सिंह को अप्रैल 2017 में उत्तर प्रदेश में प्रतिनियुक्त किया गया और उन्हें मुख्यमंत्री का विशेष सचिव नियुक्त किया गया । बाद में उन्हें सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया।
मुख्यमंत्री कार्यालय में अपनी भूमिका से पहले, सिंह विदेश मंत्रालय के अंतर्गत लखनऊ में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने भारतीय रेलवे में भी प्रमुख पदों पर कार्य किया है, जिनमें मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) और गोरखपुर में महाप्रबंधक, एनईआर के सचिव के पद शामिल हैं।