

Deputy Chief Minister Appreciates Artworks : उप-मुख्यमंत्री ने सोनी आर्ट गैलरी में कलाकृतियों को देखकर की सराहना!
इन प्रतिमाओं में सिर्फ चित्रण नहीं, बल्कि भावना और श्रद्धा भी समाहित है : बोले उप-मुख्यमंत्री
Ratlam : शुक्रवार का दिन कला-प्रेमियों के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण रहा जब मध्यप्रदेश के उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा शहर के सज्जन मिल रोड़ पर स्थित राम मंदिर के सामने सोनी आर्ट गैलरी पर पंहुचे उन्होंने 23 वर्षीय बिरले कलाकार सोनू सोनी द्वारा बनाई गई अद्भुत कलाकृतियों का अवलोकन किया और कलाकृतियों की सराहना करते हुए सोनू सोनी द्वारा छोटी सी उम्र में इतनी उम्दा कलाकृतियों को उकेरने के लिए उसको बहुत बहुत बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया।
बता दें कि सोनू सोनी ने भगवान की विभिन्न प्रतिमाओं को अपने हाथों से लकड़ी पर उकेरकर एक अनोखी और दिव्य प्रस्तुति देते हैं इनका रतलाम शहर में स्थित शोरूम जिले का अद्वितीय शोरूम हैं। जिसे देखकर उप-मुख्यमंत्री अत्यंत प्रभावित हुए। उन्होंने कहा, “इन प्रतिमाओं में सिर्फ चित्रण नहीं, बल्कि भावना और श्रद्धा भी समाहित है। इस कलाकार ने अपने हाथों से इन्हें गढ़कर जन-जन तक भक्ति का संदेश पहुंचाया है।”
जगदीश देवड़ा ने इस अद्वितीय कला की खुले मन से सराहना करते हुए इसे देश-विदेश तक पहुंचाने की बात कही, जिससे रतलाम की यह सांस्कृतिक धरोहर विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़ सकें। यह अवसर न केवल स्थानीय कलाकारों के लिए प्रेरणादायी रहा, बल्कि रतलाम की पावन भूमि पर कला और संस्कृति के इस अद्भुत संगम ने सभी उपस्थित जनों के मन को भी छू लिया।