उप मुख्‍यमंत्री श्री देवड़ा ने 1 करोड़ 31 लाख से निर्मित एसडीएम कार्यालय एवं 33 करोड़ 66 लाख से निर्मित सीएम राइज स्कूल मल्हारगढ़ का किया लोकार्पण

210

उप मुख्‍यमंत्री श्री देवड़ा ने 1 करोड़ 31 लाख से निर्मित एसडीएम कार्यालय एवं 33 करोड़ 66 लाख से निर्मित सीएम राइज स्कूल मल्हारगढ़ का किया लोकार्पण

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। प्रदेश के उपमुख्‍यमंत्री एवं वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने शुक्रवार को मल्‍हारगढ़ में 33 करोड़ 66 लाख रुपए की लागत से निर्मित सीएम राइज स्‍कूल मल्हारगढ़ एवं 1 करोड़ 31 लाख रुपए की लागत से निर्मित एसडीएम कार्यालय मल्हारगढ़ का लोकार्पण किया।

WhatsApp Image 2025 01 31 at 19.47.58

लोकार्पण अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार, जिला भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्री राजेश दीक्षित, पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री मदनलाल राठौर, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला प्रकाश कछावा एवं जनपद अध्यक्ष सहित सभी जनप्रतिनिधि, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन, एडिशनल एसपी श्री गौतम सिंह सोलंकी, मल्हारगढ़ एसडीएम श्री रविंद्र परमार, प्राचार्य, स्कूल के छात्र-छात्राएं, पत्रकार मौजूद थे।

WhatsApp Image 2025 01 31 at 19.47.57

लोकार्पण अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि ऐसे गरीब परिवार जो बच्चों को प्राइवेट स्कूल में नहीं पढ़ा सकते। माता-पिता की बहुत इच्छा होती है कि उनके बच्चे अच्छे स्कूल में पढ़े। लेकिन ऐसे गरीब परिवारों की इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए सर्व सुविधायुक्त सीएम राइज स्कूल बनाए गए। जहां पर बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल गतिविधियां और हर सुविधा मिलेगी। शासकीय विद्यालय ऐसे बन रहे हैं जिसमें हर व्यक्ति अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेज सकते है। जहां पर सारे विषय पढ़ाए जाएंगे। सारी सुविधा होगी।

WhatsApp Image 2025 01 31 at 19.47.59

सरकार ने गरीब व्यक्ति के लिए, महिलाओं के लिए, किसानों के लिए, युवाओं के लिए काम किया है। उनकी चिंताओं को समझा है। सरकार ने आगामी 25 साल का रोड मैप बनाया है। उस पर सरकार काम कर रही है। विकास का रास्ता बनाया है। सरकार जनता की तकलीफ को दूर करने के लिए बनी है। सरकार ने अपने राजधर्म का पालन किया है। हर हाथ में काम हो, इलाज हो, शिक्षा का प्रबंध हो। यह सरकार ने करके दिखाया है। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से लोगों को फ्री में इलाज मिल रहा है। सरकार ने 5 लाख का गारंटी कार्ड दिया है।

WhatsApp Image 2025 01 31 at 19.47.57 1

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार ने कहा की शिक्षा संस्कारों की रक्षा के लिए जरूरी है। सामाजिक बनने के लिए, विकास के लिए शिक्षा जरूरी है। शिक्षा स्वस्थ मानसिकता को जन्म देती है।

जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजेश दीक्षित ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। शिक्षा के लिए बड़े-बड़े सीएम राइज स्कूल बनाए गए। सड़कों का जाल बिछाया गया। स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरे इसके लिए स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए। लोकार्पण के बाद टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत टीबी मरीजों को मंच से फुड बास्केट प्रदान किए गए।