NH-39 के सीधी से सिंगरौली सेक्शन के सड़क निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के Deputy CM राजेंद्र शुक्ल ने दिए निर्देश

रीवा ज़िले के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़क एवं ब्रिज कार्यों को गति प्रदान करें

531

NH-39 के सीधी से सिंगरौली सेक्शन के सड़क निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के Deputy CM राजेंद्र शुक्ल ने दिए निर्देश

भोपाल: उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने मंत्रालय में NH-39 के सीधी से सिंगरौली सेक्शन के सड़क निर्माण एवं उन्नयन कार्यों तथा रीवा ज़िले के अंतर्गत सड़क एवं पुल निर्माण कार्यों की वृहद् समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री ने कार्यों में गति लाकर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने NH-39 के कार्य के संबंध में निर्देश दिये की गोपद पुल निर्माण का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण किया जाकर 2 लेन कनेक्टिविटी का कार्य पूर्ण किया जाये ताकि स्थानीय निवासियों का आवागमन सुविधापूर्ण हो सके।

रीवा बायपास 4-लेन करने के उप मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने वर्तमान 2-लेन बायपास पर बढ़ते दबाव और उससे जनित दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। उप मुख्यमंत्री रीवा बाय पास को 2-लेन से 4-लेन BOT मोड में करने हेतु निविदा जारी करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

 

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने रीवा शहर में स्थित रिंग रोड फेज-1 एवं 2 के फ्लाईओवर के कार्यों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रक्रियात्मक असुविधा के कारण कार्य की प्रगति प्रभावित नहीं होनी चाहिए।

बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री सुखवीर सिंह, एमडी एमपीआरडीसी श्री अविनाश लवानिया सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।