डिप्टी CM के निज सचिव ने दैनिक समाचार पत्र को दिया मानहानि का नोटिस!

कहा - अखबार द्वारा दी गई खबर भ्रामक और तथ्यहीन! 

1034

डिप्टी CM के निज सचिव ने दैनिक समाचार पत्र को दिया मानहानि का नोटिस!

भोपाल: मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के निज सचिव आनंद भट्ट ने एक समाचार पत्र द्वारा उनके खिलाफ चलाई जा रही खबरों का खंडन किया है। भट्ट ने कहा कि सारी खबरें भ्रामक और तथ्यहीन हैं। उन्होंने इस संबंध में अखबार के मालिक, प्रधान संपादक सहित सभी संबंधित लोगों को मानहानि का नोटिस दिया है।

 

इस संबंध में भट्ट ने कहा कि मैं और मेरी पत्नी के 25 वर्ष से अधिक के शासकीय सेवाकाल के बाद भी मेरा शाहपुरा तो ठीक भोपाल के किसी भी कोने में ना तो कोई मकान है, ना फ्लैट है और ना ही कोई भूमि है । झाबुआ में मेरा पैतृक मकान है । उसके अलावा ना तो मेरे पिता ने कभी वहां कोई भूमि खरीदी और ना ही मैंने ।

जहां तक नोटशीट लिखने का सवाल है तो सचिवालय मैनुअल के अनुसार उप मुख्यमंत्री के निज सचिव की हैसियत में मुझे पत्राचार करने का पूरा अधिकार है। यह मेरा दायित्व भी है कि माननीय उप मुख्यमंत्री जी को प्राप्त माननीय विधायक, सांसद एवं जन सामान्य के पत्र मैं अनुशंसा सहित संबंधितों को अग्रेषित कर सकूं।

Screenshot 20240218 200918 079

Screenshot 20240218 200930 827

Screenshot 20240218 200947 640 Screenshot 20240218 201002 134

भट्ट ने कहा कि संबंधित द्वारा जो निराधार समाचार प्रकाशित किया जा रहे हैं, उसके संबंध में मैंने एक मानहानि का नोटिस संबंधितों को दिया है तथा न्यायालय की शरण लेकर कानूनी आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी करूंगा, क्योंकि यह न केवल मेरी मानहानि है अपितु उस संस्थान की मानहानि भी है जहां से मैं जुड़ा हूं।