Deputy Collector :‌ आर्ची हरित ने डिप्टी कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया

5432

Deputy Collector :‌ आर्ची हरित ने डिप्टी कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया

 

Ratlam : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग 2019 परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित आर्ची हरित की पदस्थापना रतलाम जिले में की गई है। उन्होंने रतलाम कलेक्टर कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर का पदभार ग्रहण कर लिया हैं। उल्लेखनीय कि आर्ची हरित ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रतलाम शहर के स्कूल से प्राप्त की हैं।