Deputy Collector Arrested : नाबालिग बालिकाओं से छेड़छाड़ मामले में सस्पेंडेड SDM गिरफ्तार!

1446

Deputy Collector Arrested : नाबालिग बालिकाओं से छेड़छाड़ मामले में सस्पेंडेड SDM गिरफ्तार!

 

झाबुआ: मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ के सस्पेंडेड डिप्टी कलेक्टर सुनील कुमार झा को आदिवासी छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोप में आज सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा अब उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
इंदौर के संभाग आयुक्त झाबुआ के इस एसडीएम को पहले ही निलंबित कर चुके हैं।
बताया जाता है कि एसडीएम सुनील कुमार झा पर आरोप है कि उन्होंने रविवार के दिन 3 बजे झाबुआ के अनुसूचित जनजाति विभाग के कन्या छात्रावास का अचानक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कुछ लड़कियों के साथ अनर्गल बातचीत की और छेड़छाड़ भी की। उन पर पास्को एक्ट की धाराएं भी लगाई गई है।

IMG 20230711 WA0021
इस घटना की शिकायत कन्या छात्रावास की अधीक्षिका ने कलेक्टर को की। इसके बाद कलेक्टर ने अपना प्रतिवेदन संभाग आयुक्त को भेजा और यह कार्रवाई की गई। सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात 3 बजे झाबुआ थाने में यह मामला भी दर्ज किया गया। दर्ज मामले के मुताबिक रविवार के दिन सुनील कुमार झा ने अनुसूचित जनजाति के नवीन कन्या छात्रावास का दौरा किया और अधीक्षिका को कमरे से बाहर रहने को कहा। इस दौरान उन्होंने छात्रावास की नाबालिग बालिकाओं के साथ अमर्यादित बात की और उनके साथ छेड़छाड़ करते हुए बेडटच किया। ऐसी तीन लड़कियों के नाम भी अधीक्षिका ने थाने में अपनी रिपोर्ट में लिखवाए हैं। तीनों ने एसडीएम ने उनके साथ अमर्यादित बातचीत का जिक्र भी किया। एसडीएम के विरुद्ध पास्को एक्ट में भी मामला दर्ज किया गया है।
इस घटना की जानकारी कलेक्टर को दिए पर उन्होंने अपना प्रतिवेदन इंदौर के संभाग आयुक्त को भेजा। मामले की गंभीरता को देखते हुए आयुक्त ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। आज सुबह पुलिस ने इस मामले को लेकर डिप्टी कलेक्टर को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है।