Deputy Commissioner Suspended: सहकारिता उपायुक्त सस्पेंड

786
Nurse Suspend

Deputy Commissioner Suspended: सहकारिता उपायुक्त सस्पेंड

भोपाल: राज्य शासन ने सतना के सहकारिता उपायुक्त और उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं के पाटणकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

इस संबंध में राज्य सरकार सहकारिता विभाग द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि जिला छतरपुर में पदस्थ अवधि के दौरान जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित से संबंध 5 प्राथमिक साख सहकारी संस्थाओं में विक्रेताओं/ सहायक समिति प्रबंधकों की अनियमित नियुक्तियां एवं पदोन्नतियों के प्रस्ताव पर अनुमोदन एवं स्वीकृति प्रदान की गई।

WhatsApp Image 2023 01 19 at 11.35.15 PM

इनमें आयुक्त सहकारिता के निर्देश और पत्र में उल्लेखित निर्देशों का उल्लंघन करना पाया गया। ऐसी स्थिति में राज्य शासन द्वारा के पाटणकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन के दौरान पाटणकर का मुख्यालय आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं भोपाल होगा। निलंबन अवधि में पाटणकर को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।