एम्पलाइज यूनियन के उप महासचिव आज आएंगे!

109

एम्पलाइज यूनियन के उप महासचिव आज आएंगे!

Ratlam : भारतीय स्टेट बैंक अवार्ड स्टाफ एम्पलाइज यूनियन के इंदौर अंचल के उप महासचिव कमल जोशी शुक्रवार को शहर में आ रहें हैं। वह यहां स्टेट बैंक की सभी शाखाओं के स्थानीय सचिव के साथ बैठक लेंगे। इसके साथ ही यूनियन के साथियों से चर्चा भी करेंगे, अंत में क्षेत्रीय कार्यालय जाकर क्षेत्रीय प्रबंधक से मुलाकात करेंगे। इस दौरान सहायक महासचिव पंकज पोरवाल, राजेश गिरी एवं महेश जोशी भी साथ रहेंगे।

IMG 20250404 WA0024

महासचिव के आगमन पर उनका अभिनन्दन करने की अपील रवि कटारिया, अजय शर्मा, कोणार्क चोरसिया, सुरेखा विजयवर्गीय, कल्पेश बैरागी तथा क्षेत्रीय सचिव अमीत शुक्ला ने सभी से आव्हान किया है कि मुख्य शाखा परिसर में सभी उपस्थित रहें!