Deputy Ranger Suspend: पेडों की कटाई मामले में कथित आडियो वायरल होने के बाद DFO ने किया डिप्टी रेंजर को सस्पेंड

डिप्टी रेंजर ने कहा वायरल वीडियो फर्जी

168

Deputy Ranger Suspend: पेडों की कटाई मामले में कथित आडियो वायरल होने के बाद DFO ने किया डिप्टी रेंजर को सस्पेंड

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: Deputy Ranger Suspend: पेडों की कटाई मामले में कथित आडियो वायरल होने के बाद छतरपुर के DFO ने डिप्टी रेंजर को सस्पेंड कर दिया है।

IMG 20250104 WA0041

प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन वनों के सरंक्षण हेतु तमाम प्रयास कर रहा है लेकिन जिन लोगों को सरकार ने वनों की रखवाली का जिम्मेदारी दी जब वे ही वनों के दुश्मन हो जाएं तो फिर पर्यावरण का संरक्षण कैसा होगा। ऐसा ही मामला छतरपुर जिले का है, जहां वन विभाग के बसारी सर्किल में पदस्थ डिप्टी रेंजर के कुछ कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।

वायरल ऑडियो में डिप्टी रेंजर, किसी व्यक्ति को पेड़ काटने की अनुमति दे रहे हैं। इसके अलावा बसारी सर्किल अंतर्गत आने वाले ओंटापुरवा गांव से लगे जंगलों में सागौन की कटाई के वीडियो भी सामने आए हैं।

 

वायरल ऑडियो बसारी सर्किल में पदस्थ डिप्टी रेंजर रवि खरे के बताए गए हैं। उन पर आरोप है कि वे कुछ लोगों को संरक्षण देकर उनकी मदद से जंगलों में सागौन की कटाई करवा रहे है। जो ऑडियो वायरल हुए हैं, उनमें डिप्टी रेंजर रवि खरे कथित तौर पर वृक्षों की कटाई की जानकारी ले रहे हैं।

 

हालांकि जब इस संबंध में रवि खरे से बात की गई तो उनका कहना था कि वायरल ऑडियो फर्जी हैं। जो वीडियो सामने आए हैं उनके आधार पर कार्रवाई करते हुए हमने बीती रात सागौन की एक घन मीटर लकड़ी नंदलालपुरा निवासी महाप्रसाद कारपेंटर के कब्जे से जप्त की है। संबंधित पर कार्रवाई की जा रही है।

 

वहीं वन एसडीओ कार्तिक नायक ने कहा कि इस आशय की जानकारी उन्हें मिली है, मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

 

*●डिप्टी रेंजर निलंबित..*

 

बता दें कि डिप्टी रेंजर का पफोन की कटाई किये जाने का आडियो वायरल हुआ था। जिसपर डिप्टी रेंजर रवि खरे को छतरपुर DFO सर्वेश सोनवानी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।