डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आया

779

सुनारिया जेल में कारावास की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की 40 दिन की पैरोल अर्जी स्वीकार कर ली गयी है. यह कदम आदमपुर विधानसभा उपचुनाव से ठीक पहले उठाया गया जिसके बाद से राजनीति तेज हो गयी है. यहां चर्चा कर दें कि आदमपुर में तीन नवंबर को उपचुनाव होने हैं.

40 दिन की पैरोल मिली जिसके बाद शनिवार की सुबह 6:55 पर गुरमीत राम रहीम जेल से बाहर निकला. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उसे लेने खुद हनीप्रीत पहुंची थी. जेल से निकलने के बाद राम रहीम बागपत के लिए रवाना हो गया था .

rtk 634a4078e386e

बताया जा रहा है कि पैरोल की अवधि के दौरान वह बागपत में ही समय बिताएगा.बरनावा सच्चा सौदा आश्रम पहुंचते ही डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपने अनुयायियों को संदेश दिया। उसने सभी अनुयायियों को बधाई दी और अनुशासन बनाए रखने की अपील की। साथ ही किसी भी तरह की कोई भगदड़ नहीं करने की अपील की।

images 1 4

 

इससे पहले, डेरा प्रमुख को जून में एक महीने की पैरोल पर रिहा किया गया था और फरवरी में उसकी तीन सप्ताह की फर्लो मंजूर करने का काम किया गया था. गौर हो कि गुरमीत राम रहीम डेरा के सिरसा स्थित मुख्यालय में अपने आश्रम पर दो महिला अनुयायियों से बलात्कार के दोष में 20 साल कारावास की सजा काट रहा है. डेरा प्रमुख राम रहीम को अगस्त 2017 में पंचकूला में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने दोषी ठहराया था.

गुरमीत राम रहीम को 2002 में डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या की साजिश रचने के लिए भी पिछले साल चार अन्य लोगों के साथ दोषी ठहराया गया था. डेरा प्रमुख और तीन अन्य लोगों को 2019 में 16 साल से अधिक समय पहले एक पत्रकार की हत्या के मामले में भी दोषी करार दिया गया था.