Derek O’Brien Suspended From Rajya Sabha : अमर्यादित आचरण के कारण डेरेक ओ’ब्रायन राज्यसभा से निलंबित!

सभापति ने कहा कि आपका आचरण सदन में अभद्र, आप ड्रामा कर रहे!

522

Derek O’Brien Suspended From Rajya Sabha : अमर्यादित आचरण के कारण डेरेक ओ’ब्रायन राज्यसभा से निलंबित!

New Delhi : अमर्यादित व्यवहार के चलते टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को राज्यसभा से पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। सदन में अनुचित व्यवहार के चलते उन पर सभापति ने यह कार्रवाई की गई। इससे पहले आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह को भी निलंबित किया गया।

राज्यसभा में मणिपुर पर चर्चा की मांग को लेकर भारी हंगामा हुआ। इसी दौरान टीएमसी सांसद खड़े होकर चर्चा की मांग करने लगे। आसन पर मौजूद सभापति जगदीप धनखड़ ने ब्रायन को डांटते हुए बैठने को कहा। इसके बावजूद ब्रायन चुप नहीं हुए तो सभापति अपनी सीट से उठ खड़े हुए और कहा कि मैं माननीय सदस्य डेरेक ओ ब्रायन का नाम लेता हूं।
डेरेक ओ ब्रायन का नाम लेने के बाद राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने उनके खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव पेश किया। पीयूष गोयल ने कहा कि सदन की कार्यवाही में लगातार खलल डालने, सभापति की बात न मानने और सदन में लगातार अशांति पैदा करने के लिए मैं डेरेक ओ ब्रायन के खिलाफ बाकी सत्र के लिए निलंबन का प्रस्ताव पेश करता हूं, जिसे आसन ने मंजूर कर लिया।

दिल्ली सर्विसेज बिल पास होने से पहले राजयसभा में इस पर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ’ब्रायन और चेयरमैन जगदीप धनखड़ के बीच तीखी बहस हुई। धनखड़ ने ओ’ब्रायन पर सदन की मर्यादा भंग करने का आरोप लगाते हुए उन्हें संयमित व्यवहार करने को कहा। धनखड़ ने कहा कि आपका आचरण अभद्र था। संसद में आपकी जो जगह है, वहां ऐसा आचरण शोभा नहीं देता है। आपने सदन की शिष्टता को चोट पहुंचाई है और ऐसा आपने जानबूझकर किया है। इसके बाद जब बहस बढ़ गई, तो धनखड़ ने उन्हें सदन से बाहर जाने को कहा।

बार-बार टोकने पर भी नहीं रुके डेरेक

डेरेक दिल्ली सर्विसेज बिल को लेकर अपना पक्ष रख रहे थे। उन्होंने कई बार PM नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। धनखड़ उन्हें बार-बार मुद्दे पर बात करने को कहते रहे, लेकिन डेरेक ने अपना भाषण जारी रखा। इसके बाद धनखड़ ने उनसे कहा कि आपको एक मुद्दे पर बात रखनी है, लेकिन आपने पिछले 20 मिनट में तीन ऐसी बातें कहीं जिनका इस मुद्दे से कोई लेना-देना नहीं है।

उन्होंने कहा कि आप ऐसी स्पीच दे रहे हैं जो सदन के बाहर प्रभावशाली होगी। यहां जिस मुद्दे पर चर्चा होनी है वह बहुत ही स्पष्ट है। मेरी आपसे अपील है कि आप अपनी एनर्जी और समझ का इस्तेमाल इस मुद्दे पर फोकस करने के लिए करें।

कुर्सी से उठ गए धनखड़

डेरेक ने कहा कि यह एक पॉलिटिकल हाउस है और मैं जो बात कर रहा हूं वो जरूरी है। इसके बाद धनखड़ ने कहा कि आप पॉलिटिकल पॉइंट रखिए पर मुद्दे से मत भटकिए। फिर भी डेरेक ने अपनी बात जारी रखी। धनखड़ ने बैठने को कहा, लेकिन वे नहीं बैठे। आखिर में धनखड़ ने दूसरे सांसद का नाम लिया, ताकि डेरेक अपना भाषण खत्म करें।

इस पर भी डेरेक ने बोलना बंद नहीं किया तो धनखड़ अपनी कुर्सी से उठ गए और गुस्से में कहा कि आप तुरंत सदन से चले जाएं। आपका आचरण अभद्र है और ये आप पहली बार नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप ऐसा व्यवहार एक स्ट्रैटजी के तहत करते हैं। आपको लगता है कि ऐसे व्यवहार से आपको बाहर पब्लिसिटी मिल जाएगी। आप जैसे सीनियर सांसद से ऐसे व्यवहार की अपेक्षा नहीं की जाती है।