पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव का ऐलान: बोरावॉ में यशाशीघ्र होगी यूनिवर्सिटी की शुरू

शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदानऔर सफलता अर्जित करने पर 700 से भी अधिक विद्यार्थियों और शिक्षकों को सुभाष यादव शिक्षा रत्न सम्मान से किया अलंकृत 

514

पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव का ऐलान:बोरावॉ में यशाशीघ्र होगी यूनिवर्सिटी की शुरूआत 

खरगोन:पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव और म.प्र. के पूर्व कृषि मंत्री रहे कसरावद के विधायक सचिन यादव ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान, उपलब्धियॉ और सफलता अर्जित करने पर आज मंगलवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र कसरावद के 700 से भी अधिक छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और प्राचार्यों को सुभाष यादव शिक्षा रत्न सम्मान 2023 से अलंकृत किया । सुभाष यादव फाउण्डेशन के तत्वावधान में बोरावां के इंजीनियरिंग कॉलेज जे.आय.टी. के ऑडिटोरियम में आयोजित इस सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए अरूण यादव ने कहा कि जल्दी ही हम बोरावां में यूनिवर्सिटी की स्थापना और शुरूआत करने जा रहे हैं । उन्होनें कहा कि हमारी कोशिश है कि निमाड़ अंचल के विद्यार्थियों को मेडिकल की शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए खरगोन जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना और शुरूआत की कोशिश भी जारी है । म.प्र. के पूर्व कृषि मंत्री रहे कसरावद के विधायक सचिन यादव ने सम्मानित विद्यार्थियों से कहा कि वे आज से ही अपना लक्ष्य तय कर उसे हासिल करने में जुट जाए। अपने लक्ष्य को प्राप्त कर यहॉ के विद्यार्थी अपने भविष्य को सॅवारें ।
पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव ने सम्मानित हुए सेवानिवृत्त शिक्षकों से आव्हान किया कि वे अपने अनुभवों का लाभ बोरावां में स्थापित शिक्षाकेन्द्रों को भी प्रदान करें । उन्होनें कहा कि बोरावां में तकनीकी शिक्षा हासिल करने वाले 2000 से भी अधिक इंजीनियर विद्यार्थी विदेशों में उत्कृष्ट सेवाएॅ देकर बोरावां और निमाड़ अंचल का नाम रोशन कर रहे हैं । विधायक सचिन यादव ने कहा कि हमारा देश युवाओं का देश है । विद्यार्थी अपना और समाज का भविष्य सॅवारने के लिए विविध क्षेत्रों का चयन करें ।
शिक्षा हासिल करने के बाद युवा विद्यार्थी समाज सेवा , जनसेवा , राजनीति , अनुसंधान के क्षेत्र में भी आगे आकर अपने हुनर की उपयोगिता साबित करें । महिदपुर के समाजसेवी दिनेश जैन ने कहा कि बोरावां ने देश प्रदेश में शिक्षा क्रांति को आगे बढ़ाया है। मध्यप्रदेश रेडक्रॉस सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष पुरोहित ने कहा कि स्व. सुभाष यादव , अरूण यादव और सचिन यादव के प्रयासों से विद्यार्थियों को घर बैठे उच्च तकनीकी शिक्षा मिल रही है। बोरावां के शिक्षा संस्था संस्थानों ने विद्यार्थियों , उनके परिवारों और क्षेत्र की प्रगति में अमूल्य योगदान दिया है। गुलाबबाई शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र तिवारी ने कहा कि म.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सुभाष यादव शिक्षा के भागीरथ थे । उन्होनें बोरावां गॉव में प्राथमिक से लेकर उच्च तकनीकी, प्रबंधन और अन्य शिक्षा संस्थानों की स्थापना कर निमाड़ अंचल में शिक्षा क्रांति की अलख जगाई है ।
201 शिक्षकों और प्राचार्यों का किया सम्मान .. 
म.प्र. के पूर्व कृषि मंत्री रहे कसरावद के विधायक सचिन यादव और पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव ने शिक्षक दिवस के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र कसरावद के 201 से अधिक शिक्षकों और प्राचार्यों का शाल औढाकर श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। इस दौरान रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति छात्राओ ने दी। 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर सफलता अर्जित करने वाले 500 विद्यार्थी भी सम्मानित हुए।
जल्द ही कांग्रेस उम्मीदवारों की  घोषणा होगी- अरुण यादव
पूर्व केन्द्रीय मंत्री और हाल ही में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की घोषित स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य अरूण यादव का बडा बयान आया है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधानसभा उम्मीदवारो के चयन की प्रक्रिया प्रदेश प्रभारी की अगुवाई में चल रही है। सभी नेता जिला अध्यक्ष, सहित सभी नेताओ से चर्चा कर रहे है। उम्मीदवार चयन में स्क्रीनिंग कमेटी के सामने चुनौती है। लेकिन जल्द ही उम्मीदवारो की  घोषणा होगी।
बोरावां  में  मीडिया से चर्चा के दौरान पूर्व पीसीसी अध्यक्ष अरूण यादव का कहना था की जनता ने 2018 में भी कांग्रेस को ही जनादेश दिया था। लेकिन जनादेश को चुरा लिया था। 2023 में ऐसा वातावरण दिख रहा है की मध्यप्रदेश में दो तिहाई बहुमत से कमलनाथ की अगुवाई में कांग्रेस की सरकार बनेगी। इस दौरान भाजपा की मध्यप्रदेश में निकल रही जन आशिर्वाद यात्रा पर भी पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव ने कटाक्ष किया। अरूण यादव का मानना था की भाजपा को जन माफी यात्रा निकालना चाहिये। 2018 में कांग्रेस को जनादेश मिला था। और 2023 मे भी मिलेगा। एक देश एक चुनाव को लेकर पूछे सवाल पर अरूण यादव का मानना था कोई मुद्दा नही होने पर भ्रमित करने के लिये ये मुद्दा आया है। इंडिया गठबंधन से घबराकर भाजपा ये मुद्दा लेकर आई है। इस दौरान अरूण यादव ने बिजली के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा। अरूण यादव का कहना था की पूरे प्रदेश में किसानों की फसले सूखकर नष्ट हो रही है। सरकार किसानो की सुध नही ले रही है। किसानो के पास पानी है तो बिजली नही मिल रही है। मध्यप्रदेश में 40 जिलो में सूखे के हालात है। किसानो की फसले नृष्ट हो गई लेकिन सरकार ध्यान नही दे रही। नृष्ट फसलो का सर्वे होना चाहिये। किसान आक्रोशित है
https://youtu.be/6Ss5i0ker6w?si=-tu0pohig-_LHddO