भोपाल :त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सरपंच और जिला तथा जनपद पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को बिजली,पानी, टेलीफोन बिलों की देनदारियों के साथ-साथ वायुयान और हेलीकॉप्टर से किए गए सरकारी परिवहन के बकाया भुगतान की जानकारी भी देना होगा।
पंचायत चुनाव में सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को नामांकन पत्र के साथ रिटर्निंग आॅफीसर के समक्ष जो शपथ पत्र देना है उसमें कई तरह की जानकारियां उन्हेंदेना होगा। नाम, पता, पिता का नाम,व्यवसाय, जाति,आयु, टेलीफोन और मोबाइल , ईमेल आईडी तथा सोशल मीडिया एकाउंट का ब्यौरा देने के साथ ही अपने परिवार के सदस्यों की पूरी जानकारी भी उन्हें देना होगा।
स्वयं और परिवार की आयकर विवरणी की जानकारी , चल और अचल सम्पत्ति की जानकारी, स्वयं के उपर दर्ज अपराधों और दायित्वों की जानकारी देना होगा।
*बकाया टैक्स और देनदारियों का देना होगा ब्यौरा-*
जो कर्ज लिया है। उसमें कितना बाकी है। उसकी जानकारी देना होगा। सरकारी आवास, जल आपूर्ति,विद्युत आपूर्ति, टेलीफोन, मोबाइल,सरकारी परिवहन वायुयान और हेलीकॉप्टर सहित, आयकर, धनकर, सेवाकर, पंचायत तथा सम्पत्ति कर, विक्रय कर कोई अन्य कर जो उम्मीदवार को देना बाकी हो उनका ब्यौरा या नोडयूज प्रमाणपत्र भी उसे साथ में देना होगा।