Deteriorating AQI: भोपाल कलेक्टर ने शहर के बिगड़ते AQI को देखते हुए वाहनों के प्रदूषण स्तर की जाँच करने के दिये निर्देश

433

Deteriorating AQI: भोपाल कलेक्टर ने शहर के बिगड़ते AQI को देखते हुए वाहनों के प्रदूषण स्तर की जाँच करने के दिये निर्देश

 

PUC ना होने पर की जाये चालानी कार्यवाही, 4 पहिया वाहन को फुल टैंक कराने पर PUC मुफ़्त में की जायेगी

 

 

भोपाल: कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने भोपाल शहर के बिगड़ते AQI स्तर को देखते हुए एवं उसमें सुधार के लिये कदम उठाते हुए प्रशासन, आरटीओ, पॉल्यूशन कंट्रोल एवं पुलिस को वाहनों के प्रदूषण स्तर की जाँच करने के निर्देश दिये। साथ ही जिन वाहनों का PUC न हो, उन पर चालानी कार्यवाही भी की जाये। ऐसे निर्देश भी कलेक्टर ने दिये

 

कलेक्टर ने सभी पेट्रोल पम्पों पर PUC की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये । इसी के साथ उन्होंने कहा कि चार पहिया वाहन को फुल टैंक कराने पर पेट्रोल पम्प संचालक वाहन की मुफ़्त PUC करने की सुविधा प्रदान करेगा।