मीडियावाला के Columnist रामेंद्र सिन्हा को देवर्षि नारद सम्मान

903

गोरखपुर। सुप्रसिद्ध न्यूज़ पोर्टल ‘मीडियावाला’ के ‘झूठ बोले कौआ काटे’ कॉलम के स्तंभकार वरिष्ठ पत्रकार रामेन्द्र सिन्हा को देवर्षि नारद सम्मान-21 प्रदान करने की घोषणा भागीरथी सांस्कृतिक मंच ने की है।

साहित्य एवं संस्कृति के प्रति समर्पित न्यास के प्रबंधक डॉ. सत्य नारायण पथिक ने बताया कि मंच प्रति वर्ष साहित्य-संस्कृति एवं पत्रकारिता क्षेत्र में चुनिंदा व्यक्तित्वों को उनकी उत्कृष्ट रचनाधर्मिता के लिए सम्मानित करता है। यह रजत जयंती वर्ष है और कोरोना के कारण पिछले वर्ष समारोह स्थगित करना पड़ा था। इसलिए 2020 और 2021 के सम्मान एक साथ प्रदान किये जाएंगे।

कार्यक्रम का उद्घाटन विज्ञान भारती के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. योगेंद्र पाल कोहली और अध्यक्षता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुरेंद्र शास्त्री करेंगे। दो सत्रों में संयोजित कार्यक्रम सरस्वती विद्या मंदिर, आर्यनगर के सभागार में 30 DECEMBER अपराह्न एक बजे से प्रारंभ होगा।

उद्घाटन के पश्चात संगोष्ठी ‘हिंदी साहित्य में महिलाओं की भूमिका’ में प्रो.डॉ. ललिता बी जोगड़, डॉ. पुष्पा सिंह विषेन और श्रीमती अंजू शर्मा भाग लेंगी। संचालन श्रीमती किरण भारद्वाज करेंगी। द्वितीय सत्र कवि सम्मेलन, नृत्य एवं गायन तथा पुरस्कार वितरण समारोह से भरपूर रंगारंग होगा। और अंत में मुंशी प्रेम चंद की कहानी ‘पूस की रात’ पर आधारित Telefilm का मंचन होगा।

प्रमुख सम्मान इस प्रकार हैं:
देवर्षि नारद सम्मान-20 मो. कामिल खां, भागीरथी हिंदी साहित्य साधक सम्मान-21 डॉ बलभीमराज गोरे, भागीरथी सम्मान-20 के बी लाल कुंवर एवं चंद्रगुप्त शर्मा अकिंचन, भागीरथी सम्मान-21 प्रो.डॉ. ललिता बी जोगड़ एवं श्रीमती अंजू शर्मा, भागीरथी भोजपुरी रत्न सम्मान-20 अब्दुर्रहमान गेंहुआसगरी एवं सौदागर सिंह, भोजपुरी रत्न सम्मान-21 धर्मदेव सिंह आतुर एवं जगदीश खेतान, भरतमुनि नाट्य सम्मान-20 तमाल आचार्य, भरतमुनि नाट्य सम्मान-21 नरेंद्र देव पांडेय।
रजत जयंती वर्ष में कविवर देवेंद्र बंगाली सम्मान, कविवर गंगा प्रसाद भट्ट सम्मान, भागीरथी साहित्य रत्न सम्मान प्रदान करने के साथ ही सुप्रसिद्ध कलमकार अतुल श्रीवास्तव ‘पुष्पार्थी’ को रांगेय राघव सम्मान देने की भी घोषणा की गई है।