Devastation Due to Heavy Rain : सतना इलाके में भारी बारिश से तबाही, 11 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी!

ग्रामीण क्षेत्रों से भी संपर्क मार्ग कट गए, मंदाकिनी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा!  

387

Devastation Due to Heavy Rain : सतना इलाके में भारी बारिश से तबाही, 11 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी!

Satna : जिले में भारी बारिश से लोगों के हाल बेहाल है। मानसून ने यहां तबाही मचा दी। सतना मौसम विभाग ने ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सतना, रीवा, मऊगंज, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी समेत 11 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। आगामी तीन दिनों तक इसी तरह से मौसम रहने की संभावना जताई है। पिछले 9 घंटे से हो रही लगातार बारिश से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की जिंदगी थम सी गई। नदी-नालों के उफान और सड़कों पर जलभराव के कारण यातायात बाधित हो गया है।

सतना शहर के सर्किट हाउस चौक, प्रेम नगर अंडर ब्रिज, पन्ना नाका, भरहुत नगर, टिकुरिया टोला सहित कई इलाकों में जलभराव से हालात गंभीर हो गए हैं। डालीबाबा से टिकुरिया टोला को जोड़ने वाला रपटा पानी में डूब गया है, जिससे आवाजाही बंद हो गई है। नगर निगम की टीम गड्ढों वाले क्षेत्रों में डिवाइडर लगाकर हादसों से लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों से भी संपर्क मार्ग कट गए हैं। कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।

मंदाकिनी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। यह अब खतरे के निशान के करीब पहुंच चुकी है। कुछ दिन पहले बाढ़ के जैसे हालात बनने से चित्रकूट की सड़कों पर नाव चलानी पड़ी थी। प्रशासन ने एसडीआरएफ को अलर्ट पर रखा है। प्रमोद वन क्षेत्र में राहत कैंप तैयार कर लिया गया है। वहीं, मझगवां में एक रपटा पार करते वक्त तेज बहाव में एक कार फंस गई। जिसे जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से कार सहित उसमें सवार युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। प्रशासन संवेदनशील इलाकों से लोगों को हटाने की तैयारी में जुटा है।

लगातार बारिश को देखते हुए शासकीय, स्वशासी महाविद्यालय सतना के प्राचार्य ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश में उन्होंने कहा है कि 17, 18 और 19 जुलाई को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। उन्होंने परीक्षाओं की नई तिथि जल्द घोषित करने की बात कही है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि अति आवश्यक होने पर ही घर से निकलें और नदियों, नालों के पास जाने से बचें। पूरे जिले में प्रशासन ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। सभी तहसीलों में राहत और बचाव दलों को सतर्क कर दिया गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भी भारी वर्षा की चेतावनी जारी केकी है।