Development Authorities : प्रदेश के 7 विकास प्राधिकरणों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष हटाए गए!

इन प्राधिकरणों का प्रभार कमिश्नरों और कलेक्टरों को सौंपा गया!

669

Development Authorities : प्रदेश के 7 विकास प्राधिकरणों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष हटाए गए!

Bhopal : नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय ने भोपाल, इंदौर, कटनी, रतलाम, उज्जैन, देवास तथा विशेष विकास प्राधिकरण पचमढ़ी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के मनोनयन तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए हैं। अब संभाग वाले इलाकों का प्रभार वहां के संभाग आयुक्त और जिला स्तर के विकास प्राधिकरणों का प्रभार वहां के कलेक्टरों को सौंपा गया है।

IMG 20240217 WA0002

इंदौर विकास प्राधिकरण का प्रभार संभाग आयुक्त इंदौर, भोपाल विकास प्राधिकरण का प्रभार संभाग आयुक्त भोपाल, कटनी विकास प्राधिकरण का प्रभार जिला कलेक्टर कटनी, रतलाम विकास प्राधिकरण का प्रभार जिला कलेक्टर रतलाम, उज्जैन विकास प्राधिकरण का प्रभार संभाग आयुक्त उज्जैन, देवास विकास प्राधिकरण का प्रभार कलेक्टर देवास तथा पचमढ़ी विकास प्राधिकरण का प्रभार जिला कलेक्टर नर्मदापुरम को सौंपा गया है।