
मंदसौर क्षेत्र में सिंहस्थ 28 के लिए 74 करोड़ से अधिक के विकास कार्य स्वीकृत
शिवना की पुकार मंदसौर
मंदसौर । मंदसौर की जीवनदायिनी शिवना नदी के सौंदर्यकरण और क्षेत्र के विकास के लिए सिंहस्थ 2028 मद के अंतर्गत 74 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। यह जानकारी क्षेत्रीय विधायक श्री विपिन जैन ने देते हुए बताया कि
संयुक्त प्रयास से शिवना नदी पर घाट निर्माण व सौन्दर्यकरण कार्य हेतु 12.32 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हुई है। इस राशि से नदी पर घाट निर्माण, सौंदर्यकरण, रिटर्निंग वॉल का निर्माण और लाइटिंग का कार्य किया जाएगा। विधायक ने कहा कि पिछले तीन महीनों से शिवना नदी के शुद्धिकरण के लिए अभियान चलाया है, जिसमें स्थानीय नागरिकों और स्वयं सेवी संगठन पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया परिणामस्वरूप शिवना नदी के सौंदर्यकरण का संकल्प अब साकार होता नजर आ रहा है। इस स्वीकृति के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात कर राशि स्वीकृत करने का आग्रह किया था।



मंदसौर में यातायात सुगम बनाने और सिंहस्थ 2028 के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को भी मंजूरी दी गई है:
– *7 करोड़ रुपये* की लागत से अंबेडकर चौराहे से काश्तकार होटल होते हुए भगवान पशुपतिनाथ मंदिर तक सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यकरण का कार्य होगा । यह मार्ग वर्तमान में संकीर्ण होने के कारण यातायात में बाधा उत्पन्न करता है । इस कार्य से ट्रैफिक की समस्या का समाधान होगा और श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में सुविधा होगी
–
– *32 करोड़ रुपये* की लागत से भगवान पशुपतिनाथ मंदिर, खिलचीपुरा, श्रवण नाला होते हुए नालछा माता मंदिर हाईवे तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। यह परियोजना सिंहस्थ के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के लिए आवागमन को सुगम बनाएगी ।
– *23 करोड़ रुपये* की लागत से काश्तकार होटल के सामने पुलिया का निर्माण होगा, जिससे पूरे जिले से आने वाले लोगों के लिए आवागमन आसान होगा ।
इन विकास कार्यों की स्वीकृति पर विधायक विपिन जैन ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “यह मंदसौर के लिए गौरव का क्षण है। शिवना नदी के सौंदर्यकरण और क्षेत्र के विकास के लिए स्वीकृत ये परियोजनाएं मंदसौर को नई पहचान देंगी। हम जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए कटिबद्ध है।”
इन परियोजनाओं से न केवल मंदसौर का सौंदर्य बढ़ेगा, बल्कि सिंहस्थ 2028 के दौरान आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। शिवना नदी के शुद्धिकरण और सौंदर्यकरण से मंदसौर की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को नया आयाम मिलेगा ।





