
Devkinanadan Thakur : कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को फिर मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच
Mathura के वृंदावन स्थित प्रियाकांत जू मंदिर के संस्थापक और प्रसिद्ध भागवताचार्य देवकीनंदन ठाकुर को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। गुरुवार दोपहर करीब 3:30 बजे मंदिर कार्यालय के व्हाट्सएप नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने ऑडियो मैसेज भेजा, जिसमें कहा गया कि “एक महीने के भीतर उड़ा देंगे, ज्यादा होशियारी न करें, नहीं तो अंजाम बुरा होगा।” इस धमकी के बाद मंदिर परिसर और अनुयायियों में हड़कंप मच गया है।
मंदिर के सचिव विजय शर्मा ने इसकी शिकायत थाना जैंत और एसएसपी मथुरा को दी है। पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और कॉलर की पहचान के लिए तकनीकी जांच जारी है।
यह कोई पहला मामला नहीं है- देवकीनंदन ठाकुर को पहले भी कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। कभी सऊदी अरब, दुबई और पाकिस्तान से कॉल आई, तो कभी मंदिर पर पत्र भेजकर सामूहिक कत्लेआम की धमकी दी गई। एक बार दिल्ली जाते समय उनकी कार पर भी हमला हुआ था, जिसमें ड्राइवर की सूझबूझ से जान बची थी।
देवकीनंदन ठाकुर सनातन धर्म और हिंदुत्व के पक्ष में खुलकर बोलते हैं, साथ ही जनसंख्या नियंत्रण जैसे मुद्दों पर भी मुखर रहे हैं। माना जाता है कि उनके बयानों से नाराज कुछ कट्टरपंथी गुट लगातार ऐसी धमकियां देते आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।





