उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट
उज्जैन । श्रावण मास में उज्जयिनी नगरी शिवमय होगी, श्री मौनतीर्थ पीठ में श्रावण मास के दौरान ज्ञानवापी काशी के आदि विश्वेश्वर को समर्पित सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर पूजन किया जाएगा। साथ ही भगवान महाकालेश्वर से प्रार्थना की जाएगी कि शीघ्र ही ज्ञानवापी मंदिर में आदि विश्वेश्वर भगवान की विधिवत पूजा अर्चना हो सके।
पीठाधीश्वर संतश्री डॉ. सुमनभाई मानस भूषण के मार्गदर्शन में श्री मौन तीर्थ पीठ में सैकड़ों भक्त, विभिन्न संस्थाएं व स्कूली विद्यार्थी द्वारा श्रावण मास के दौरान सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जएगा । काशी में ज्ञानवापी मंदिर में प्राप्त विश्वेश्वर शिवलिंग का पूजन आम भक्तजन नहीं कर पा रहे हैं, जबकि श्रावण मास में भगवान शिव का विधिवत पूजन होना ही चाहिए। श्री विश्वेश्वर के मानस पूजन के संकल्प के साथ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जा रहा है। श्रावण मास के अंतिम दिन सभी पार्थिव शिवलिंग का विधिवत पूजन कर मां शिप्रा में विसर्जन किया जाएगा।
पार्थिव शिवलिंग बनाए जाने के साथ भगवान महाकालेश्वर से काशी में विश्वेश्वर शिवलिंग की पूजा-अर्चना करने की अनुमति शीघ्र मिलने की प्रार्थना की जाएगी। यहां पार्थिव शिवलिंग निर्माण के लिए हर ग्रुप का स्लाट बुक किया जाएगा। पार्थिव शिवलिंग निर्माण के लिए बच्चे, वृद्ध, अशक्त, हर उम्र के, हर वर्ग के श्रद्धालु लाभ ले सकते हैं व स्लाट बुक करने के लिए मौन तीर्थ पीठ के प्रबंधक से गंगा घाट पर संपर्क कर सकते है ।