खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट
खरगोन: खरगोन में नवरात्री पर्व के दौरान महानगरो की तर्ज पर इस बार स्थानीय ज्योतिनगर कालोनी में श्रदालुओ का सैलाब माता के दरबार में उमड रहा है। खरगोन शहर के शत प्रतिशत वैक्सिनेशन होने के बाद ज्योतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में माता के दरबार में श्रदालुओ की आस्था श्रद्धा और भक्ति चरम पर दिखाई दे रही है।
पिछले वर्ष कोरोना के चलते घरो में कैद रहे श्रदालु इस वर्ष पूरी आस्था के साथ नवरात्री का पर्व मना रहे है। प्रतिदिन होने वाली आरती के बाद माता के गरबो में भारत की संस्कृति की छठा बिखेर रही है।
गरबो के दौरान गुजराती कल्चर के साथ ही आधुनिक परिधानों निमाडी और आदिवासी संस्कृति का समावेश होता है। अद्भुत कला के बीच छोटी बालिका से लेकर युवतियों की प्रस्तुति माता के दरबार में मौजूद भक्तों का मनमोह लेती है।
गरबो के दौरान समाज के हर वर्ग के लोगो की भीड नजर आ रही है।
ज्योतिनगर माॅ दुर्गा उत्सव समिति के संयोजक इंजिनीयर नितिन मालवीय का मानना है की खरगोन शहर के कोरोना मुक्त होने और शत प्रतिशत वैक्सिनेशन होने से श्रदालुओ में नवरात्री पर्व को लेकर जमकर उत्साह है।
समिति ने माता के दरबार में शामिल होने के लिये वैक्सीन अनिवार्य कर रखी है। प्रतिदिन आरती के साथ गरबो में श्रदालुओ की भीड उमडती है। पिछले वर्ष कोरोना के चलते लोग घर से नही निकल पाये थे लेकिन इस वर्ष नवरात्री पर पूरी भक्ति और श्रद्धा से श्रदालु त्यौहार का आनंद ले रहे है।